मैम अच्छे से नहीं पढ़ाती, बच्चों को डांटती है, घरवालों से शिकायत करने पर टीचर ने 80 बच्चों को पीटा

ADVERTISEMENT

मैम अच्छे से नहीं पढ़ाती, बच्चों को डांटती है, घरवालों से शिकायत करने पर टीचर ने 80 बच्चों को पीटा
मैथ्स टीचर ने 80 मासूम बच्चों पर बरपाया कहर
social share
google news

Maharasthra Crime News: महाराष्ट्र के डोंबिवली के स्कूल में मैथ्स टीचर ने 80 मासूम बच्चों पर बरपाया कहर. जिसके बाद अभिवावकों ने स्कूल प्रशासन को कड़ी कारवाई करने के लिए कहा. टीचर को स्कूल से निकाल दिया है. दरअसल, यह पूरा मामला महाराष्ट्र के डोंबिवली स्थित एस.एच. जोंधले विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में मैथ्स पढ़ाने वाली टीचर की जब स्टूडेंट्स ने शिकायत की, तो गुस्से में टीचर ने 80 बच्चों को बड़ी बेरहमी से पीटा. जिसके बाद बच्चों ने अपने परिवारवालों को शिकायत कर दी. परिवारवालों ने मारपीट के मामले में पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है.

प्रिंसिपल ने टीचर को दी थी पहले वॉर्निंग

Crime News : बताया जा रहा है कि टीचर नीलम भरमल कुछ दिन पहले ही स्कूल को जॉइन किया है. उन्हें पांचवीं और छठी क्लास के बच्चों को मैथ्स पढ़ाना था. जिसके बाद बच्चों ने घर में शिकायत की मैम अच्छा नहीं पढ़ा रही है और साथ ही बच्चों को बहुत डांटती-फटकारती है. जिसके बाद अभिभावकों ने टीचर की शिकायत प्रिंसिपल से कर दी जिसके बाद प्रिंसिपल ने टीचर को वॉर्निंग दी. जिसके बाद से टीचर नाराज हो गई और 80 बच्चों को पीटने लगी.

कुछ की गर्दन और कुछ के हाथों पर चोट

बता दे कि कई बच्चों की गर्दन और हाथों पर चोट आई है तो कुछ को टीचर ने लोहे की रॉड से पीटा. जब घायल बच्चे अपने घर पहुंचे तो , परिवारवालें बहुत गुस्से में आ गए. जिसके बाद वे स्कूल में पहुंचे और हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 324 और बाल अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया है.

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜