महाराष्ट्र के डिप्टी CM की पत्नी को ब्लैकमेल करने वाला मास्टरमाइंड वॉन्टेड बुकी अनिल जयसिंघानी अरेस्ट, ऑपरेशन AJ से ऐसे हुआ एक्शन
Mumbai News : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी को ब्लैकमेल करने वाला मास्टरमाइंड बुकी अनिल जयसिंघानी गुजरात से गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT
Mumbai News : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी को ब्लैकमेल करने के पीछ का मास्टरमाइंड आखिरकार अरेस्ट हो गया. ये शख्स देश का टॉप बुकी है. ये काफी समय से वॉन्टेड था. पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी. इस बुकी अनिल जयसिंघानी को महाराष्ट्र पुलिस ने गुजरात के गोधरा बॉर्डर से अरेस्ट किया है. इसके अंडरवर्ल्ड से भी कनेक्शन बताया जा रहा है. इसकी बेटी अनिक्षा जयसिंघानी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फणडवीस की पत्नी अमृता को इसलिए ब्लैकमेल करना शुरू किया था ताकी उसके पिता की गिरफ्तारी रुक जाए. बताया जा रहा है कि अनिल को अरेस्ट करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन AJ यानी अनिल जयसिंघानी चलाया था. उसी के तहत उसकी लोकेशन गुजरात में मिली जिसके बाद गिरफ्तार किया गया.
पहले अनिल की बेटी अनिक्षा हुई थी गिरफ्तार
इससे पहले, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता (Amruta Fadnavis) को 1 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश कर ब्लैकमेल करने वाली डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी (Designer Aniksha Jaisinghani) को गिरफ्तार किया गया था . आरोपी लड़की अनिक्षा जयसिंघानी बड़े सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी (Anil Jaisinghani) की बेटी है. उस समय बताया गया था कि सट्टेबाजी में फंसे अपने पिता को बचाने के लिए ही अनिक्षा ने कई महीने पहले साजिश रची थी. उसी साजिश के जरिए डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता के संपर्क में आई. इसके बाद उनको 1 करोड़ रुपये की पेशकश कर ब्लैकमेल करने की कोशिश में जुट गई.
ADVERTISEMENT
अनिक्षा ऐसे संपर्क में आई थी अमृता फडणवीस के
अनिक्षा ने खुद को कपड़े और ज्वैलरी का डिजाइनर बताया था. यही परिचय देकर संपर्क में आई थी. असल में वो अपने सट्टेबाज पिता अनिल जयसिंघानी को किसी तरह से बचाने की जुगत में लगी है. इसीलिए वो बड़े बड़े नेताओं से लेकर ऐसे रसूखदार लोगों से संपर्क में थी. इसी के तहत उसने डिप्टी सीएम की पत्नी से संपर्क किया. पिछले 16 महीने से संपर्क में आई और फिर धीरे धीरे जाल में फंसाने लगी.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान भी जारी किया है. उन्होंने इसके पीछे राजनीतिक साजिश भी बताया है. उन्होंने कहा कि ये सबकुछ रिश्वत के मामले में फंसाने के लिए किया जा रहा था. सरकार बदलने के बाद डिजाइनर ने सटोरियों के साथ मिलकर अमृता से संपर्क किया था. उनसे ये बताया गया था कि वो सटोरियों के बारे में सीक्रेट जानकारी देंगे. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों से वहां छापा मरवाएंगे. इस तरह उन्हें दोनों पक्षों से पैसे मिलेंगे. ऐसी बातें करने के बाद अनिक्षा ने धमकी दी थी कि अगर उसके पिता के खिलाफ सट्टेबाजी से जुड़े केस वापस नहीं लिए गए तो वो फंसा देगी. अब फिलहाल मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी डिजाइनर अनिक्षा को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
कौन है डिजाइनर अनिक्षा
Who is Designer Aniksha Jaisinghani : अनिक्षा जयसिंघानी उस वॉन्टेड सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. अनिक्षा जयसिंघानी लॉ ग्रेजुएट है. महाराष्ट्र के थाणे जिले में उल्हासनगर की रहने वाली है. इसके पिता अनिल जयसिंघानी पर सट्टेबाजी, धमकी देने, जालसाजी करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त से अनिल जयसिंघानी फरार है. उसे गिरफ्तार नहीं किया जाए, इसीलिए उसकी बेटी लोगों को ब्लैकमेल करने में जुटी है.
ADVERTISEMENT