Maharashtra Crime: ठाणे की राबोडी पुंलिस ने बचाई युवक की जान, खुदकुशी से ठीक पहले पहुंच गई पुलिस!

ADVERTISEMENT

Maharashtra Crime: ठाणे की राबोडी पुंलिस ने बचाई युवक की जान, खुदकुशी से ठीक पहले पहुंच गई पुलिस!
जांच जारी
social share
google news

Maharashtra Crime News: फांसी पर लटकने की तैयारी में था एक युवक वो गले मे फंदा डालाॉ रहा था कि तभी पुंलिस पहुंच गयी। जी हां पुलिस कंट्रोल को एक कॉल आया था कि 26 साल का विबोध दत्ताराम जाधव नाम का युवक जो कि अग्रेसन टावर में पांचवी मंजिल पर 504 नम्बर रूम में सुसाइड कर रहा है।

कंट्रोल को कॉल मिलते ही पेट्रोलिंग टीम को अलर्ट किया गया। इलाके की एक नजदीक में मौजूद पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुची तो फ्लैट का दरवाजा बन्द था। पास पड़ोस के लोगो से पूछताछ की तो उनके पास उस फ्लैट की चाभी भी थी।

 पुंलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोला 26 सालका जाधव गले मे फांसी का फंदा डाल लिया था और आखिरी सेकण्ड में वो लटकने की तैयारी में था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया और डोरी को निकला उसे नीचे उतारा

ADVERTISEMENT

शुरुवाती पूछताछ में पता चला कि जाधव काफी पढा लिखा है लेकिन जॉब न होनेकी वजह से वो डिप्रेशन में था। इसलिए खुदकुशी कर रहा था। 

उसके पिताजी घटना के समय सत्संग में गए थे और माँ ड्यूटी पर मुम्बई में थी घटनाके समय वो अकेला ही था अंदर से लॉक किया था लेकिन उसके घर की एक चाभी पड़ोसियों के पास मिलने और समय पर पुलिस के पहुचने से उसकी जान बच गयी। पुलिस युवक की काउंसिलिंग करवा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜