ठाणे में शिवसेना नेता की हत्या, हत्या कर शव जलाया, हिरासत में लिए गए तीन आरोपी

ADVERTISEMENT

ठाणे में शिवसेना नेता की हत्या, हत्या कर शव जलाया, हिरासत में लिए गए तीन आरोपी
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने वित्तीय विवाद को लेकर एक युवक की हत्या करने और शव को जलाने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चितलसर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गिरीश गोडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरुनाथ काकड्या जाधव (27), करण अनिल सावरा (24) और प्रशांत उर्फ बाबू मारुति जाबर (21) के रूप में हुई है। तीनों को हिरासत में ले लिया गया है।

हत्या करने और शव को जलाने की कोशिश 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसंत विहार इलाके के निवासी आकाश थुबे की 29 अगस्त को पैसों के विवाद को लेकर जाधव के घर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। आकाश थुबे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से जुड़े हुए थे।

पैसों के विवाद में धारदार हथियार से हत्या 

हत्या करने के बाद आरोपियों ने थुबे के शरीर से सोने के आभूषण निकाले और फिर शव को एक पहाड़ी के पास जला दिया। तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य मिटाना) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜