भायन्दर में महिला और उसके आठ साल के बेटे की संदिग्ध मौत, जहर दिए जाने की आशंका
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भायन्दर शहर में एक महिला और उसके आठ साल के बेटे की संदिग्ध रूप से जहर खाने से मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भायन्दर शहर में एक महिला और उसके आठ साल के बेटे की संदिग्ध रूप से जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि घटना शुक्रवार रात मुर्डी इलाके की एक हाउसिंग सोसायटी की है।
महिला और आठ साल के बेटे की संदिग्ध मौत
अधिकारी ने कहा कि महिला का पति रात में जब घर आया तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया और बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावूजद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उसने (महिला के पति) दरवाजा तोड़ दिया और पाया कि उसकी पत्नी कविता चव्हाण, बेटा रोहित और भाई श्याम बेसुध जमीन पर पड़े हुए थे। अधिकारी ने कहा कि तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया जबकि कविता की उपचार के दौरान आज (शनिवार) सुबह मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, श्याम की हालत में सुधार हो रहा है।
जहर देने का शक
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने घर से भोजन का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं यह विषाक्त भोजन का मामला तो नहीं है। अधिकारी ने कहा कि जांच में अन्य कारणों का भी पुलिस ध्यान रख रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT