महाराष्ट्र के पालघर में रिश्तेदारों मे रोडरेज, चाचा भतीजों ने मिलकर युवक को चाकू से गोद डाला, तीन गिरफ्तार
Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 30 वर्षीय एक रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
Palghar Murder: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 30 वर्षीय एक रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार को तलसारी के जरी इलाके में उस वक्त हुई जब पीड़ित अपने 23 और 31 साल के दो चचेरे भाईयों के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर कहीं जा रहा था।
झगड़े में चेचेरे भाईयों ने किया कत्ल
पूरा विवाद तेज गति से दोपहिया वाहन चलाने पर सवाल उठाने को लेकर हुआ। तलसारी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने वाहन की तेज गति को लेकर सवाल किया और फिर झगड़ा शुरू हो गया। बाद में, चचेरे भाइयों और 53 वर्षीय चाचा ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
धारदार हथियार से हमला
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT