लव, सेक्स और धोखा, प्रेमी से शादी के लिए महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, आइए जानते हैं पूरा मामला
Maharashtra Crime News: महिला और युवक तीन साल से एक साथ रहे और दोनो के बीच शारीरिक संबंध भी बने. पता चला हैं कि महिला लगातार युवक पर शादी का दबाव बना रही है।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News: यह मामला औरंगाबाद के नबीनगर और अम्बा इलाके का हैं. जहां एक शादीशुदा महिला एक युवक के प्रेम में पड़ गई और अपने ही पति को धोखा देने लगी. महिला और युवक तीन साल से एक साथ रहे और दोनो के बीच शारीरिक संबंध भी बने. पता चला हैं कि महिला लगातार युवक पर शादी का दबाव बना रही है। महिला को सबक सिखाने के लिए युवक ने महिला के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके पति को भेज दिए.
युवक ने शादी से इंकार कर दिया
यहां मामला बनने की बजाय और बिगड़ गया और महिला के पति ने पत्नी से रिश्ते तोड़ लिए. हालांकि युवक ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला उसे घसीटकर कोर्ट ले गई. जानकारी के मुताबिक महिला का नाम सोनी कुमारी हैं और युवक का नाम अरूण कुमार हैं. महिला युवक के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन में थी. दोनों एक दुसरे से प्रेम करते थे. इस लिए तीन साल से एक साथ भी थे. पर जब युवक ने महिला को छोड़ना चाहा. तो उसने महिला के आपत्तिजनक वीडियो उसके पति और देवर को भेज दिए. सिर्फ यही नहीं युवक ने वीडियो को वायरल भी कर दिया.
शादी के कागजात पर युवक ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया
इन सब के बाद महिला का पति उसे छोड़कर चला गया. इस वजह से महिला युवक पर शादी का दबाव बना रही हैं. महिला युवक को औरंगाबाद के कोर्ट ले गई. वहां वकील के दिए गए शादी के कागजात पर युवक ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनो के बीच जमकर बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई थी कि युवक ने माफी माँग ली. और कहा कि मुझे माफ कर दो, गलती हो गई. मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
वीडियो वायरल करके मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी
पर महिला ने युवक की एक ना सुनी. महिला ने दुख जताते हुए कहा. एक बच्चे को लेकर कहां जाऊंगी. तुम्हारी हरकत से पति को छोड़कर चला गया. अब तुम्हें मेरे साथ शादी करनी ही होगी. तुम रोकर करो या हंसकर अब कोई रास्ता नहीं हैं. तुमने वीडियो वायरल करके मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मामले कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया. और महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने बताया कि दोनों कि काउंसिलिंग चल रही हैं. दोनों के बीच समाधान जल्द ही कानूनी तरीके से निकाला जाएगा.
Note : ये खबर क्राइम तक में INTERNSHIP कर रही आरजु शर्मा (Twitter Handle: @AarzooSharma_) ने लिखी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT