ठाणे में व्यापारी से 10 करोड़ रुपये की ठगी, 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जाच शुरु
Maharashtra Crime News: ठाणे पुलिस ने एक व्यापारी से 10.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने को लेकर 10 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
Maharashtra Crime News: ठाणे पुलिस ने एक व्यापारी से 10.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने को लेकर 10 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्राथमिकी के मुताबिक, जिजाऊ सामाजिक संगठन चलाने वाले और एक निर्माण कंपनी के संस्थापक नीलेश सांबरे व उनकी कंपनी को आरोपियों ने पालघर जिले के वढवाण में एक जमीन खरीदने का कथित तौर पर लालच दिया, जहां एक बंदरगाह बन रहा है।
प्राथमिकी में बताया गया कि आरोपियों ने व्यापारी को एक प्रख्यात व्यापार कंपनी में हिस्सेदारी का आश्वासन देकर उससे कथित रूप से रुपये ऐंठ लिए। एक अधिकारी ने बताया कि 10 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत नौपाडा पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(PTI)
ADVERTISEMENT