मुंब्रा में पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या, आरोपी ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार
Maharashtra Crime News: डॉक्टर का सिर पत्थर से कुचलकर उनकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा के एक 62 वर्षीय डॉक्टर का सिर पत्थर से कुचलकर उनकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई।
डॉक्टर का सिर और चेहरा कुचला था
डॉक्टर की पहचान सिराज अहमद मंजूर खान के रूप में हुई है। शिल डायघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि खान का शव मंगलवार सुबह फड़केपाड़ा में मिला, उनका सिर और चेहरा कुचला हुआ था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया और जांच शुरू कर दी गई है।
डॉक्टर की पहचान सिराज अहमद मंजूर खान के रूप में हुई
उन्होंने कहा, “जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि चिकित्सक का ऑटोरिक्शा चालक वसीम सत्तार मेमन (44) के साथ कुछ वित्तीय मुद्दे को लेकर झगड़ा चल रहा था।” अधिकारी ने कहा कि जांच और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि ऑटोरिक्शा चालक ने मंगलवार देर रात करीब एक बजे डॉक्टर का अपहरण कर लिया और उसे किसी सुनसान जगह पर ले गया, जहां पत्थर से सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT