पालघर में काला जादू कर महिला का गर्भ गिराने की साजिश, केस दर्ज
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने काला जादू कर एक महिला के गर्भ को खत्म करने की साजिश के आरोप में एक गृहिणी सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने काला जादू कर एक महिला के गर्भ को खत्म करने की साजिश के आरोप में एक गृहिणी सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मांडवी थाने के प्रभारी ने बताया कि मामला महाराष्ट्र मानव बलि, अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं तथा काला जादू रोकथाम एवं उन्मूलन अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
काले जादू से गर्भ को खत्म करने की साजिश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी गृहिणी का उस महिला से विवाद है, जो उसके पति की रिश्तेदार है। उन्होंने बताया कि महिला के गर्भ के बारे में पता चलने के बाद आरोपी गृहिणी ने मंगलवार को कथित रूप से काला जादू के जरिये इसे समाप्त करने के लिए एक बाबा से संपर्क किया।
गृहिणी सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
काम पूरा करने के लिए महिला ने उसे डिजिटल माध्यम से 4,000 रुपये का भुगतान भी किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी गृहिणी के पति ने बातचीत सुनी और पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT