महाराष्ट्र के नवी मुंबई में मिली बिल्डर की लाश, आफिस में बिल्डर का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरु की जांच

ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में मिली बिल्डर की लाश, आफिस में बिल्डर का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरु...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Maharashtra Crime: नवीं मुंबई में बिल्डर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यहां एक रियल एस्टेट डेवलपर का शव शनिवार को नवी मुंबई के सीवुड्स स्थित उसके कार्यालय में मिला है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब रियल एस्टेट कंपनी के कर्मचारी अपराह्न करीब 11 बजे कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने अपने मालिक को मृत पाया।

आफिस में मिला रियल एस्टेट डेवलपर का शव 

मालिक की लाश देखकर दफ्तर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लाश मिलने की खबर कर्मचारियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिल्डर के शव को कब्जे में ले लिया। एनआरआई पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

कैसे हुई बिल्डर की मौत 

पुलिस टीम ने बिल्डर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह आत्महत्या का मामला तो नहीं है। मनोज सिंह के रूप में बिल्डर की पहचान की गई है

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜