महाराष्ट्र के भिवंडी में पानी से भरी खदान में डूबे दो भाई, दोनों चचेरे भाइयों की मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में पानी से भरी खदान में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
डूबने से मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में पानी से भरी खदान में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। दमकल के अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम की है। मृतकों की उम्र 10 और 15 साल बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि अंजुरफाटा इलाके के रहने वाले दोनों लड़के खदान में तैरने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों डूब गए। स्थानीय दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT