नाव में सवार होकर कुवैत से मुंबई पहुंचे तीन भारतीय नागरिक, मुंबई पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया के पास पकड़ी नौका, हुआ ये खुलासा
Maharashtra: नौका से आये तीनों लोग तमिलनाडु के निवासी हैं, वे दो वर्ष पहले काम के सिलसिले में कुवैत गए थे।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime: नौका के जरिये कुवैत से मुंबई पहुंचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंगलवार को नौका से मुंबई पहुंचे तीनों लोगों ने बोट को ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर रोका था। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया नौका में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
नाव के जरिए कुवैत से मुंबई पहुंचे
नौका से आये तीनों लोग तमिलनाडु के निवासी हैं। अधिकारी ने बताया कि नौका मिलने के बाद कोलाबा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने के लिए तीनों के खिलाफ पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम की दंडात्मक धारा छह (ए) के साथ तीन (ए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
पुलिस और IB की जांच में हुआ खुलासा
अधिकारी ने बताया कि तीनों व्यक्ति दो वर्ष पहले काम के सिलसिले में कुवैत गए थे। उन्हें कुवैत ले जाने वाले एजेंट ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जिसके बाद वे वहां से भाग आये। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है। इस घटना ने समुद्री सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। नवंबर 2008 में आतंकी हमला करने वाले दस पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही मुंबई में दाखिल हुये थे। इन आतंकी हमलों में 166 लोगों की जान चली गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT