पूर्व एनसीबी चीफ़ समीर वानखेड़े को मिली ‘जान से मारने’ की धमकी, बांग्लादेशी कट्टरपंथी ने दी धमकी
Maharashtra Crime News: मुंबई पुलिस ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े को बांग्लादेश के ‘कट्टरपंथी’ की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime Samir Wankhede: मुंबई पुलिस ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीर वानखेड़े को बांग्लादेश के ‘कट्टरपंथी’ की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चेन्नई में कार्यरत वानखेड़े को सोमवार को फोन पर धमकी मिली।
इसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त और यहां गोरेगांव पुलिस थाने को एक ईमेल भेजकर उन्हें खतरे के बारे में सूचित किया।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने कहा कि गोरेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
वानखेड़े दो साल पहले उस वक्त खबरों में आये जब वह स्वापक नियंत्रण ब्यरो के मुंबई जोन का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से कथित तौर पर मादक पदार्थ मिलने के मामले की जांच की थी।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT