पुणे जिले में बंद धातु इकाई परिसर में विस्फोट, ट्रांसफार्मर में भी लगी आग, दो लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

पुणे जिले में बंद धातु इकाई परिसर में विस्फोट, ट्रांसफार्मर में भी लगी आग, दो लोगों की मौत
जांच जारी
social share
google news

Maharashtra Crime: पुणे जिले के एक गांव के पास बृहस्पतिवार को बंद धातु इकाई के परिसर में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले, पिंपरी-चिंचवड़ के एक पुलिस अधिकारी ने स्थानीय निवासियों के हवाले से बताया था कि महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) का बिजली ट्रांसफार्मर सोलू गांव के पास फट गया।

विस्फोट होने से दो लोगों की मौत

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शिवाजी पवार और एमएसईडीसीएल ने स्पष्ट किया कि ट्रांसफार्मर में कोई विस्फोट नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने हमें सूचित किया था कि ट्रांसफार्मर में विस्फोट हुआ था जिससे लगी आग आसपास के इलाकों में फैल गई। लेकिन अब पता चला है कि विस्फोट एक बंद धातु इकाई के परिसर में हुआ, जिससे आग ट्रांसफार्मर सहित अन्य स्थानों तक फैल गई।

दो लोगों की मौत 6 जख्मी

इस हादसे में आठ लोग झुलस गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। पवार ने कहा कि घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए पुणे शहर के एक अस्पताल ले जाया गया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पुलिस यह जांच कर रही है कि विस्फोट किस कारण से हुआ, लेकिन एक बात स्पष्ट है ट्रांसफार्मर में कोई विस्फोट नहीं हुआ था। एमएसईडीसीएल ने भी एक बयान में स्पष्ट किया कि ट्रांसफार्मर में कोई विस्फोट नहीं हुआ था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜