ठाणे में सांप्रदायिक झड़प, सरकार का एक्शन, नगर निकाय ने नया नगर में ‘‘अवैध’’ दुकानों पर बुलडोजर चलाया
Maharashtra:,ठाणे जिले के नया नगर में सड़क किनारे बनीं ‘‘अवैध’’ दुकानें मंगलवार को बुलडोजर से तोड़ दी गईं जहां दो दिन पहले सांप्रदायिक झड़प हुई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Maharashtra News: ठाणे जिले के नया नगर में सड़क किनारे बनीं ‘‘अवैध’’ दुकानें मंगलवार को बुलडोजर से तोड़ दी गईं जहां दो दिन पहले सांप्रदायिक झड़प हुई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नया नगर क्षेत्र में द्रुत कार्य बल (आरएएफ) की एक टीम सहित पुलिसकर्मियों की बड़ी टुकड़ी तैनात की गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
मीरा भायंदर नगर निकाय ने नया नगर में सड़क किनारे स्थित ‘‘अवैध’’ दुकानें तोड़ने की कार्रवाई ऐसे समय में की है जब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की एक दिन पहले चेतावनी दी थी। फडणवीस के पास गृह मंत्रालय का भी प्रभार है। दुकानों को तोड़े जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रविवार रात मुंबई के बाह्य इलाके नया नगर में आयोजित एक वाहन रैली के दौरान दो समुदायों के सदस्य आपस में भिड़ गए थे। पुलिस ने बताया था कि लोहे की छड़ों, लाठियों एवं बल्लों से लैस भीड़ ने धार्मिक नारे लगाए और उस व्यक्ति पर हमला कर दिया जो तीन वाहनों और 10 दोपहिया वाहनों वाली एक शोभायात्रा में शामिल था। इसने बताया कि इन लोगों ने शोभायात्रा में शामिल इस व्यक्ति की कार पर पत्थरों एवं लाठियों से हमला किया।
ADVERTISEMENT
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में 50-60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 13 लोगों को हिरासत में लिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक नितेश राणे ने मंगलवार को नया नगर का दौरा किया। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान रविवार रात हुई सांप्रदायिक झड़प को रोकने में ‘‘निष्क्रियता’ के लिए मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। राणे ने कहा, ‘‘इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता के कारण गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य सरकार की छवि खराब हुई है।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस को स्थिति को तुरंत संभालना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुओं को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य के गृह मंत्री फडणवीस एक कट्टर हिंदुत्ववादी हैं।’’ राणे ने कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के कथित रूप से आने के कारण नया नगर को ‘‘नया पाकिस्तान’’ नहीं बनने देना चाहिए।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT