Crime News : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में छेड़छाड़ के प्रयास में मजदूर को बांधकर पीटा गया

ADVERTISEMENT

Crime News : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में छेड़छाड़ के प्रयास में मजदूर को बांधकर पीटा गया
crime news
social share
google news

Maharashtra Chandrapur Crime News : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक गांव में महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ का प्रयास करने पर एक मजदूर को ट्रैक्टर से बांधकर बेल्ट से पीटा गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हमले के लिए तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 342 (गलत तरीके से बंधक बनाने), 352 (हमला करने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह घटना शनिवार को ब्रह्मपुरी तहसील के बेलगांव में हुई, जब जेसीबी चालक के रूप में काम करने वाले व्यक्ति को एक ट्रैक्टर से रस्सी से बांध दिया गया और तीन लोगों द्वारा बेल्ट से पीटा गया। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने कथित तौर पर गांव में एक महिला से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था और कथित तौर पर मारपीट करने वाले तीनों व्यक्ति उसके ‘अभद्र’ व्यवहार से नाराज थे। इस घटना का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर सामने आया। ब्रह्मपुरी थाने के निरीक्षक सुधाकर अंभो ने बताया कि मजदूर के ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜