महाराष्ट्र : चालक पर हमला करने एवं टैक्सी लेकर फरार होने वाले छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस कैब चालक पर हमला करने, उससे लूटपाट करने और वाहन लेकर फरार हो जाने के आरोप में छह लोगों की तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस कैब चालक पर हमला करने, उससे लूटपाट करने और वाहन लेकर फरार हो जाने के आरोप में छह लोगों की तलाश कर रही है।
ऐप आधारित टैक्सी सेवा से जुड़े कैब चालक अब्दुल सैयद रेन (38) ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे बुधवार को बादलपुर से ठाणे जाने के लिए कैब बुकिंग का ऑर्डर मिला था, जिसके बाद कार में छह यात्री सवार हुए।
उसने बताया कि जैसे ही वाहन उल्हास नदी के निकट एक सुनसान मार्ग पर पहुंचा, इन छह लोगों ने उस पर हमला कर दिया और वे उससे मोबाइल फोन एवं नकदी छीन कर और कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कार सहित लूटपाट की कुल रकम 8.11लाख रुपये बताई है।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि बादलपुर पश्चिम की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 395 (डकैती) और 397 (किसी की हत्या या गंभीर रूप से चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ लूटपाट या डकैती) के तहत एक मामला दर्ज किया है लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT