महाराष्ट्र में भाजपा विधायक को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने पुलिस को बताया कि उन्हें 30 लाख रुपये रंगदारी देने का एक संदेश मिला है, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने पुलिस को बताया कि उन्हें 30 लाख रुपये रंगदारी देने का एक संदेश मिला है, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी के विधायक महेश लांडगे की शिकायत के अनुसार, उनके कार्यालय के ‘हेल्पलाइन नंबर’ पर व्हाट्सएप के माध्यम से चार अप्रैल को धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ।
भोसरी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विधायक की शिकायत के अनुसार, पैसे नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई। हमने जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।’’
ADVERTISEMENT
हाल में, पुणे के भाजपा नेता गणेश बिडकर ने भी 25 लाख रुपये की रंगदारी और मांग पूरी नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी मिली थी । इसके बाद उन्होंने भी मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।
ADVERTISEMENT