Maharashtra Crime: बिन मौसम बरसात अकोला में लेकर आई तबाही, टीन शेड पर गिरा नीम का पेड़, सात लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

Maharashtra Crime: बिन मौसम बरसात अकोला में लेकर आई तबाही, टीन शेड पर गिरा नीम का पेड़, सात लोगों क...
अकोला में टीन शेड पर एक पुराना नीम का पेड़ गिर गया जिससे सात लोगों की मौत हो गई
social share
google news

महाराष्ट्र के अकोला से एक बेहद दर्दनाक खबर ने सामने आकर सभी को दहलाकर रखदिया। दरअसल रविवार को अकोला में हुई बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि सात लोग देखते ही देखते मौत के गाल में समा गए। ये घटना पारस गांव की बताई जा रही है जहां सात लोगों की मौत हुई जबकि 40 के करीब लोग जख्मी हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अकोला का एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
अकोला की जिला कलेक्टर नीमा अरोड़ा के मुताबिक ये घटना उस वक़्त हुई जब अचानक आई बारिश से बचने के लिए लोग एक टीन शेड के नीचे खड़े हो गए। उसी वक्त अचानक टीन शेड के ऊपर एक नीम का पेड़ गिर पड़ा, जिसके वजन से टीन का शेड धाराशायी हो गया। और हाहाकार मच गया। 
जिला कलेक्टर के मुताबिक उस टीन शेड के नीचे उस वक़्त 40 लोग मौजूद थे। जिनमें से 36 लोगों को इलाज के लिए असप्ताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन अस्पताल पहुँचने वाले तीन और लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया। 
बताया जा रहा है कि मौका ए वारदात पर जिला कलेक्टर के अलावा डिप्टी सीएम और पुलिस अधीक्षक ने पहुँचकर जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घायलों को समुचित इलाज दिलाने के लिए अस्पताल को निर्देश दिया है जबकि मरने वालों के प्रति संवेदना जाहिर की। 
बारापुर तहसील के पारस गांव में टीन शेड के नीचे दबे लोगों को निकालने और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन ने तेजी दिखाई जिससे कई लोगों की जिंदगी बची जा सकी। राज्य सरकार ने घायलों के परिजनों को इलाज का खर्ज देने की भी घोषणा की है जबकि मरने वाले लोगों को भी मुआवजे का ऐलान किया गयाय है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜