Maharashtra: प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत, दे दी आत्महत्या की शक्ल!
Akola Husband Murder: अकोला में पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से प्रेम संबंध में आड़े आ रहे पति की हत्या कर दी, दोनों ने लाश को कुएं में फेंक कर हत्या को आत्महत्या का केस बनाने की कोशिश की।
ADVERTISEMENT
Akola Murder Case: अकोला में पत्नी (Wife) ने अपने प्रेमी (Lover) की मदद से प्रेम संबंध में आड़े आ रहे पति (Husband) की हत्या (Murder) कर दी। हत्या की घटना को छुपाने के लिए इन दोनों प्रेमियों ने लाश को कुएं में फेंक दिया और हत्या को आत्महत्या का केस बनाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पीएम रिपोर्ट आई तो यह साफ हो गया कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। खुलासा हुआ कि गला दबा कर हत्या की गई है। साथ ही पुलिस ने खौफनाक साजिश का भी खुलासा किया है। हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल महाराष्ट्र के अकोला जिले के आलेगाव में दो दिन पहले कुएं में बंडू डाखोरे की लाश मिली थी। जांच मे पता चला कि बंडू की पत्नी ने उसके पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पंचनामा कर बंडू की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआत में पुलिस को भी लग रहा था कि ये एक सुसाइड का केस है।
ADVERTISEMENT
जैसै ही पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली पुलिस अफसरों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। जांच में पता चला कि बंडू की हत्या की गई थी। पुलिस ने बंडू की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी गजानन बावने के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया। दरअसल बंडू की पत्नी और गजानन बावने के बीच अवैध संबंधों की खबर बंडू को थी और वो इसका विरोध करता था।
यही वजह थी कि पति पत्नी के बीच रोज विवाद होता था। इन विवादों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए प्रेमी गजानन बावबे ने बंडू डाखोरे को शराब पिलाई और नशे की हालत में दुपट्टे से उसका गला दबा दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद लाश को खेत मे बने कुएं में फेंक दिया। हत्या के बाद साजिश के तहत दूसरे दिन बंडू के पत्नी को पति की गुमशुदगी होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवा दी ताकि किसी को शक ना हो।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT