महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला कब और कैसे दी जाएगी समाधि?
Mahant Narendra Giri's death case When and how will the samadhi be given?
ADVERTISEMENT
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुताबिक, आज 11:30 बजे के बाद नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर बाघंबरी मठ गद्दी में आम लोगों के दर्शन के लिए खोला जाएगा। आत्महत्या के कारण नरेंद्र गिरि का अभी पोस्टमार्टम ही होना बाकी है। पहले पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शरीर को आम लोग श्रद्धाजंलि दे सकेंगे।
संत परंपरा के अनुसार, जल समाधि और भू-समाधि का प्रावधान है
भू समाधि जिसमें खुले में शरीर को छोड़ दिया जाता है यह परंपरा अब बंद हो गई है। नरेंद्र गिरि निरंजनी अखाड़े के महंत थे। अखाड़े के पंच परमेश्वर द्वारा ही इसमें निर्णय किया जाएगा कि किस तरह की समाधि नरेंद्र गिरि को देनी है। संन्यास धारण करने के समय ही व्यक्ति अपना पिंड दान कर देता है, जिसके पश्चात उसका परिवार से कोई संबंध नहीं रह जाता है, अखाड़े के श्री महंत और पंच परमेश्वर ही इसका फैसला करते हैं।
ADVERTISEMENT
बाघंबरी मठ की बैठक
महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर मंगलवार को बाघंबरी मठ की बैठक होगी। मठ में पंच परमेश्वर की मीटिंग होनी है, जिसमें अध्यक्ष रविंद्र पुरी, सचिव ओंकार पुरी समेत अन्य लोग शामिल होंगे। प्रयागराज में सुबह से ही संतों का पहुंचना जारी है और नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT