महंत गिरि का पोस्टमार्टम जारी, पोस्टमार्टम के बाद मठ में होगा अंतिम संस्कार

ADVERTISEMENT

महंत गिरि का पोस्टमार्टम जारी,पोस्टमार्टम के बाद मठ में होगा अंतिम संस्कार
social share
google news

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थियों में मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम चल रहा है। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। इसके बाद दोपहर में 12 बजे उनको भू-समाधि दी जाएगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का शव प्रयागराज में संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे से लटका मिला था। मंगलवार को वह सुसाइड नोट भी सामने आया जिसे महंत नरेंद्र गिरि द्वारा लिखा गया बताया गया है। इस केस में शिष्य आनंद गिरि समेत 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

महंत गिरि का पोस्टमार्टम

महंत नरेंद्र गिरि का शव पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल (स्वरूप रानी सरकारी अस्पताल, प्रयागराज) पहुंचा। महंत नरेंद्र गिरि के पोस्टमॉर्टम में 2 फार्मेसिस्ट, 2 वीडियोग्राफर और 5 डॉक्टर्स का पैनल शामिल है । इसके साथ-साथ 3 CMO भी इसमें शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

अस्पताल से मठ लाया जाएगा शव

प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल से महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर मठ लाया जाएगा। मठ से पूजा पाठ के बाद शव को संगम ले जाया जाएगा। संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर और संगम पर ले जाने के बाद पार्थिव शरीर मठ लाया जाएगा जहां उनको भू समाधि दी जाएगी।

ADVERTISEMENT

वीडियों में छिपा है सच

ADVERTISEMENT

उधर, जांच में ये बात सामने आई है कि मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने अपना एक वीडियो अपने मोबाइल में बनाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो 1 मिनट से कम का है जिसमें उन्होंने अपने मौत की जिम्मेदार आनंद गिरि, आद्या तिवारी और दूसरों को बताया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके मोबाइल में कोई दूसरा ऐप नहीं था और उन्होंने हाल में भी अपने मोबाइल से खुद वीडियो बनाना भी सीखा था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜