छेड़खानी करने वाला फर्जी डॉक्टर : अस्पताल के महिला वॉर्ड में घुस जांच के नाम पर गंदे तरीके से टच करता था फर्जी डॉक्टर

ADVERTISEMENT

छेड़खानी करने वाला फर्जी डॉक्टर : अस्पताल के महिला वॉर्ड में घुस जांच के नाम पर गंदे तरीके से टच कर...
Crime NEws : शाजापुर में फर्जी डॉक्टर करता था महिला वॉर्ड में छेड़छाड़
social share
google news

शाजापुर से मनोज पुरोहित की रिपोर्ट

MP ShajaPur Viral News : एक फर्जी डॉक्टर (Fake Doctor) सरकारी अस्पताल के महिला वॉर्ड में घुसकर जांच के नाम पर अश्लील हरकत करते पाया गया. ये फर्जी डॉक्टर महिला वॉर्ड में आकर महिलाओं के शरीर को अचानक टच करने लगता था. अगर कोई टोकता था वो खुद को डॉक्टर बताते हुए चेकिंग करने की बात करता था.  ऐसे ही एक लड़की को उस डॉक्टर के अजीब तरीके से छूने से काफी परेशानी हुई तो उसने विरोध किया. इसके बाद एक महिला मरीज की देखरेख में आए अटेंडेंट ने तुरंत उस फर्जी डॉक्टर का नाम पूछकर अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों और गार्डों से जानकारी मांगी. उसे जब ये पता चला कि इस नाम का कोई डॉक्टर नहीं है तब उसने उसे दबोच लिया और अन्य लोगों की मदद से खूब पिटाई कराई. अब बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है.   

Doctor : सांकेतिक फोटो

क्या आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं?

MP Crime News : ये अजीब मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय पर भीमराव अंबेडकर ट्रामा सेंटर का है. आरोपी फर्जी डॉक्टर पिछले दो दिनों से अस्पताल के महिला वार्ड में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. वो खुद को जिला चिकित्सालय का डॉक्टर बताता और महिलाओं को गंदे तरीके से टच करता था. जिसे कुछ युवकों ने पकड़ लिया.  बताया जा रहा है कि ये पिछले दो दिनों से जिला चिकित्सालय में घुसकर महिला वार्ड में अपने आप को डॉक्टर बताकर महिलाओं और कम उम्र की लड़कियों के साथ भी छेड़खानी करता था. उनके हाथ पकड़ता था. एक लड़की ने उसका विरोध भी किया तो आरोपी तुरंत मेडिसिन चेक करने के बात करने लगा था. इस आरोपी को पकड़कर अब पुलिस के हवाले कर दिया गया है. अस्पताल के सीनियर डॉक्टर का कहना है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜