खूनी LOVE STORY, पहले माशूक का मर्डर, फिर दोस्त को मारी गोली, फिर कर ली सुसाइड

ADVERTISEMENT

खूनी LOVE STORY, पहले माशूक का मर्डर, फिर दोस्त को मारी गोली, फिर कर ली सुसाइड
इंदौर में डबल मर्डर और खुदकुशी का हैरान करने वाला सस्पेंस
social share
google news

Love Story Tragic Ends: मशहूर शायर और गीतकार शकील बदायूंनी का शेर है। ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया; यूं तो हर शाम उम्मीदों में गुजर जाती थी, आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया…इश्क में डूबे हुए लोगों के टूटे हुए दिल को सहलाती ये दर्द भरी गजल यूं तो कई सिंगरों ने गई, लेकिन जो क्रेज आज भी इस गजर का बेगम अख्तर की गायी हुई गजल का है, वो किसी और का नहीं। अब हम इस गजल का जिक्र यहां क्यों करने लगे। असल में मध्य प्रदेश से जो नाकाम मोहब्बत के दर्दनाक अंजाम वाला किस्सा सामने आया है उसमें यही गजल शायद सबसे सटीक बैठती है। 

तीन प्रेमी प्रेमिकाओं का खौफनाक अंत

मामला मध्य प्रदेश के इदौंर का है। और दिल को झकझोर देने वाली ये कहानी तीन प्रेमी प्रेमिकाओं की है। जिसमें प्यार करने वालों के बीच बेवफाई का भी जिक्र है। यहां अभिषेक और स्नेहा की प्रेम कहानी के साथ तीन लोगों के सनसनीखेज कत्ल की भी दास्तां हैं। 

खूनी लव स्टोरी का खौफनाक अंजाम के शिकार तीन

मंदिर में अचानक चली गोली

2 अप्रैल गुरुवार की दोपहर करीब 1.30 बजे, मध्य प्रदेश के इदौंर शहर के भंवरकुआं थाना इलाके में मौजूद स्वामी नारायण मंदिर में तीन लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। जूनी इंदौर की रहने वाली स्टूडेंट स्नेहा जाट अपने कजन दीपक जाट के साथ वहां पहुँची थी, जबकि उसका एक दोस्त अभिषेक यादव यहां उन दोनों से कुछ बात करने आया था। मंदिर में दर्शन करने के बाद तीनों ने वहीं बैठ कर एक दूसरे से काफी देर तक बातें करते रहे, पर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी वहां मंदिर में मौजूद लोग सन्नाटे में आ गए। किसी के कुछ समझने से पहले ही मौके पर दो लाशें पड़ी थी। चश्मदीदों की मानें तो अभिषेक ने पहले स्नेहा और उसके कजन दीपक को गोली मारी। इसके बाद भागता हुआ मंदिर से निकल कर पास के अरिहंत कॉलेज में जा पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड से पहले पानी मांगा। गार्ड ने प्याऊ का रास्ता दिखाया, लेकिन अचानक उसने खुद को गोली मार ली। 

ADVERTISEMENT

लव रिजेक्शन में मर्डर 

जाहिर है मंदिर में दिन दहाड़े हुए इस मर्डर से चारो तरफ हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब अपनी तफ्तीश शुरू की तो पुलिस को इसमें लव रिजेक्शन यानी प्यार में ठुकराए जाने का मामला समझ में आया। इसी आधार पर पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है। 
इंदौर पुलिस की मानें तो अभिषेक, स्नेहा से प्यार करता था, लेकिन स्नेहा ने इससे इनकार कर दिया था. उसका ये इनकार ही तीन मौतों की वजह बन गया। 

इंदौर का स्वामी नारायण मंदिर जहां खूनी इश्क में डबल मर्डर की वारदात हुई 

सब कुछ लिख दिया

तफ्तीश अपनी जगह है. लेकिन हमलावर अभिषेक का अपने और स्नेहा के रिलेशनशिप को लेकर जो बातें लिखी हैं, अपने आप में वो काफी कुछ कहती हैं. अभिषेक ने अपने इश्क की दास्तान में उन हर बातों को जिक्र किया है, जो उसके साथ हुई हैं. कैसे प्यार हुआ, कैसे प्यार परवान चढ़ा 
और कैसे उनका इश्क खूनी अंजाम तक पहुंचा. सब कुछ मतलब सब कुछ, उसने पूरी कहानी कह डाली है। 

ADVERTISEMENT

अभिषेक और स्नेहा की दिल झकझोर देने वाली दास्तान...
 

''आप सबको अपने बारे में बताने जा रहा हूं. आप मैसेज को ध्यान से पढ़ना. जो भी बोलूंगा, आपको उसका स्क्रीनशॉट का प्रूफ भी दूंगा. वो और मैं दिसंबर 2019 में करीब आए. मैंने कहा था कि शादी नहीं करूंगा. 
रिलेशनशिप में रह सकते हैं तो ठीक. वर्ना कोई बात नहीं. उसने मुझसे कहा कि यदि शादी करोगे तो ही रिलेशनशिप में रहूंगी. वरना नहीं रहूंगी. इसके बाद कुछ दिन के लिए हमारी बात बंद हो गई. कुछ दिनों बाद उसने कहा कि ठीक है 
शादी नही करेंगे. रिलेशनशिप को ही आगे बढ़ाते हैं. मैंने कहा फिर ठीक है. उस टाइम हमारी ज्यादा बात नहीं हुआ करती थी. उसके बाद लॉकडाउन आ गया. तब मोबाइल पर हमारी ज्यादा बातें होने लगी और प्यार बढ़ता चला गया. 
अटैचमेंट हो गया. लॉकडाउन खुला तो मिलने-जुलने लगे. शुरुआत में हम रीजनल पार्क या कैफे में मिला करते थे. वह हमेशा मेरे लिए गिफ्ट लाती थी. मुझसे गिफ्ट नहीं लेती थी और कहती थी कि घर नहीं ले जा सकती. हम कई बार 
अलग-अलग जगह भी मिलते रहे. हमारा प्यार आगे तक बढ़ता चला गया. इसके बाद वह मुझ पर शादी करने का दवाब बनाने लगी. कहने लगी कि अब मेरे साथ शादी नहीं की तो मर जाऊंगी. ऐसा कर लूंगी, वैसा कर लूंगी. 
मैंने कहा कि अपनी कास्ट अलग है. शादी नहीं हो पाएगी. घर वाले नहीं मानेंगे. लेकिन वो जिद पर अड़ गई. कहने लगी कि ऐसे तो आप मुझे छोड़ दोगे. इसलिए मुझे शादी करनी है चलो मंदिर में. नहीं तो आप मेरा मरा हुआ मुंह देखोगे. 
मुझे छोड़ दिया तो आपके घर आ जाऊंगी. यह सुनकर डर गया और तब हमने मंदिर में जाकर शादी कर ली थी.''

ADVERTISEMENT

अभिषेक ने पास के स्कूल में जाकर खुद को गोली मारी

अभिषेक आगे लिखता है...

''शादी के बाद वो मुझे हसबैंड की तरह बातें करने लगी. हबी लिखकर रोज मैसेज भेजती थी. उसकी केयरिंग देखकर मुझे भी उसके लिए फिलिंग्स आने लगी. इसके बाद हम कई बार मिलते और इंदौर के 
आसपास घूमने जाया करते. एक दिन हम लोग देवास दर्शन करने गए तो वहां उसने कहा कि माताजी के सामने ही मेरी मांग में सिन्दूर भरो. मैंने कहा कि एक बार मंदिर में शादी कर ली, फिर अब क्यों. कहने लगी कि यहां की बात 
अलग है. मांग में सिंदूर भरो, वरना कुछ कर लूंगी. तब मैंने सिंदूर मांग में लगाया. ऐसा करके हमारी दो बार शादी हो गई. वह मेरे लिए उपवास करने लगी. सावन सोमवार भी करती थी. करवा चौथ के व्रत भी रख लिए. हमारा रिश्ता 
मजबूत हो गया था. हंसी-खुशी जी रहे थे. एक दिन उसने कहा कि कोर्ट मैरिज कर लेते हैं. मैंने मना किया तो बोली कि कर लेते हैं कोर्ट मैरिज. कभी घर वाले नहीं माने तो बता देंगे कि कोर्ट मैरिज कर ली है. मान गए तो नहीं बताएंगे. 
इस पर भी मैंने जैसे-तैसे उसको समझाया. हम दोनों की बॉन्डिंग बहुत ज्यादा अच्छी हो गई. इसके बाद हम लगभग रोजाना मिलने लगे. रोज जब भी बात होती तो शादी की बात किया करती थी कि शादी के बाद ऐसा करेंगे. वैसा करेंगे. 
वहां घूमने जाएंगे. शादी के बाद के सपने दिखाने लगी थी. मैं भी उसको अपनी वाइफ मानने लगा था. सोचने लगा कि वह कहती है तो ऐसा ही करेंगे. वह कहती थी कि कभी तुमने अब मुझे छोड़ दिया तो उसी दिन मर जाऊंगी. मैंने कहा 
था कि मैं तो नहीं छोडूंगा, तेरा पता नहीं. सब कुछ अच्छा चल रहा था. मैंने एक पर्सनल रूम रेंट से लिया था और वहां भी मिलते रहे. वो हमेशा अपने घर के बारे में बात किया करती थी. सब कुछ बताया करती थी. हमारा रिलेशन बहुत 
अच्छा चल रहा था. सब ठीक था. हंसी-खुशी रहते. घूमते थे. 12-13 बार उज्जैन भी गए. देवास-महेश्वर के वॉटरफाल देखे. ऐसी कोई जगह नहीं, जहां हम इंदौर में नहीं गए. फिर हम दोनों के बीच कोई तीसरा इंसान आ जाता है.'' 

मामला इकतरफा इश्क का तो कतई नहीं

जाहिर है इस डबल मर्डर और सुसाइड की कहानी को बेशक लोग अलग-अलग चश्मे से देख रहे हों, लेकिन अगर अभिषेक की लिखी इन पंक्तियों को यकीन करें, तो ये मामला कम से कम इकतरफा प्यार का तो बिल्कुल भी नहीं था
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜