MP Crime: टीटीई बनकर करता था ठगी, उड़ाता था प्रेमिका पर दौलत, आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

MP Crime: टीटीई बनकर करता था ठगी, उड़ाता था प्रेमिका पर दौलत, आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Fake TTE Case: मध्यप्रदेश में इंदौरकी जीआरपी यानि रेलवे पुलिस ने एक बड़े जालसाज को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 34 साल का है। ये आरोपी फर्जी यात्रा टिकट परीक्षक यानि रेलवे में टीटीई था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी प्रेमिका पर पैसे लुटाने के लिए मध्यप्रदेश समेत आठ राज्यों में रेल यात्रियों से ठगी और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। 

पुलिस अधीक्षक जीआरपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान पुणे निवासी प्रशांत पंडा (34) के रूप में हुई है और वह केवल 12वीं तक पढ़ा है। उन्होंने बताया कि पंडा रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के सामने खुद को टीटीई के तौर पर पेश करता था और उनका रेल टिकट पक्का कराने के नाम पर उनसे उनका मोबाइल फोन एवं नकदी लेकर गायब हो जाता था। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने इस तरह की वारदातों को मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा में भी अंजाम दिया है। गुप्ता ने बताया,'पंडा के कब्जे से आठ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं और जांच में पता चला है कि उसने कुल 79 मोबाइल फोनों का ब्योरा वर्गीकृत विज्ञापनों की एक वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री के लिए डाल रखा है।' 

ADVERTISEMENT

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला पंडा और उसकी प्रेमिका बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में काम करते थे। उन्होंने बताया,'कोविड-19 के प्रकोप के चलते यह शॉपिंग मॉल बंद हो जाने के बाद पंडा ने प्रेमिका संग होटलों में ठहरने के लिए टीटीई बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी की प्रेमिका जो मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही थी, वह भी चोरी का है। उन्होंने बताया कि इस महिला के खिलाफ चुराई गई चीज को बेईमानी से हासिल करने का केस किया गया है। महिला को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜