MP CRIME: पति ने पत्नी को लाठी से मार कर की हत्या फिर लकड़ियां इकट्ठा कर खेतों में जलाया
MP CRIME: पत्नी से परेशान होकर पति ने उसे लाठी से मारा और खेतों मे लाजाकर जलाया
ADVERTISEMENT
CRIME NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा में पति ने अपनी पत्नी को खौफनाक मौत (Murder) दी. उसने अपनी पत्नी को मारकर उसका शव भी जला (Body set on fire) दिया. गांव वालों को शक हुआ तो पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने जले अवशेषों की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक गांव में खेत पर कुछ जल रहा था. आग देखकर लग रहा था कि कुछ गलत हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची. यहां आकर पता चला कि ये खेत मोहल भलला का है.
MP CRIME: पता चला कि मोहन की पत्नी सीमा भिलाला घर से गायब है. पुलिस ने पूछताछ कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है और उसके बाद खेत में उसे जला दिया ताकि कोई सबूत ना रह जाए. आरोपी मोहन ने बताया कि उसका पत्नी के साथ अकसर झगड़ा होता रहता था. किसी भी बात पर लड़ाई होती रहती थी. घरेलू लड़ाई की वजह से उसे अपनी पत्नी पसंद नहीं आती थी. इसके बाद उसके पत्नी को मारना शुरू किया. लाठी से पीट-पीटकर जान से मार डाला. उसके बाद खेत पर लकड़ियां इकट्ठा करीं और उसे जला दिया. पुलिस ने कहा कि पुलिस अवशेषों की जांच कराएगी.
ADVERTISEMENT