Harda : हरदा पटाखा फैक्ट्री धमाके में अब तक 8 की मौत, मृतक परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

ADVERTISEMENT

Harda : हरदा पटाखा फैक्ट्री धमाके में अब तक 8 की मौत, मृतक परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
हादसे के बाद ऐसा हुआ था मंजर
social share
google news

Harda Fire Update News (PTI) : मध्य प्रदेश के हरदा शहर में 6 फरवरी को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद लगी आग में 8 लोगों की मौत की खबर है. इस घटना में साढ़े 4 बजे तक 63 लोगों के घायल होने की सूचना है. इस घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने तुरंत इमरजेंसी मीटिंग की. जिसके बाद सभी घायलों को हर संभव मदद करने के लिए निर्देश दिया गया. इसके साथ ही मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. इस बारे में हरदा के जिलाधिकारी DM ऋषि गर्ग ने बताया कि पटाखा कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह घटना राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई।

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के साथ आग लगने के बीच लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। जिलाधिकारी गर्ग ने बताया, 'पटाखा कारखाने में आग लगने के कारण हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए।'

हादसे के बाद ऐसा हुआ था मंजर

घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने की इमरजेंसी मीटिंग

Harda News : घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक की और कहा कि बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ''मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की और घटना का विवरण मांगा है।'' उन्होंने कहा कि घटना के बारे में केंद्र को सूचित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री यादव ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। घायल व्यक्तियों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होमगार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया।

ADVERTISEMENT

Harda News : हादसे के बाद ऐसा हुआ था मंजर

घायलों की हर संभव मदद

Harda News : अधिकारी ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हरदा हादसे में घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आसपास के इलाकों से हरदा में एंबुलेंस भेजी जा रही हैं और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि नर्मदापुरम सहित आसपास के स्थानों से 14 डॉक्टरों को तुरंत हरदा भेजा गया है। इसमें कहा गया कि हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं और 50 और वहां पहुंच रही हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरुन्दा, रेहटी और अन्य शहरी निकायों और संस्थानों से दमकल वाहन हरदा भेजे जा रहे हैं।

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜