देखें वीडियो: मध्य प्रदेश में IPS ऑफिसर के घर को भी नहीं बख्शा...क्या हुआ ऐसा?
SP: एमपी में चोरों ने IPS के घर को भी नहीं छोड़ा। यहां चोरों ने सतना में आईपीएस SP मुरैना आशुतोष बागरी के घर में खड़ी 4-5 बाइकों से पेट्रोल चुरा लिया।
ADVERTISEMENT
योगितारा दूसरे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
IPS House Theft: एमपी में चोरों ने IPS के घर को भी नहीं छोड़ा। यहां चोरों ने सतना में आईपीएस SP मुरैना आशुतोष बागरी के घर में खड़ी 4-5 बाइकों से पेट्रोल चुरा लिया। आरोपी इसके बाद फरार हो गया। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है।
कैसे हुई पूरी वारदात?
सतना के राजेंद्र नगर की गली नंबर- 3 में IPS SP मुरैना आशुतोष बागरी का घर है। उनके इस घर पर 4 किरायेदार रहते हैं। ये घटना देर रात हुई। चोरों के हाथ में एक थैला था, जिसके अंदर चार-पांच खाली बोतलें थी। उसने धीरे से एक-एक कर बाइकों से पेट्रोल निकाला। इसके बाद चोर फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
IPS बागरी के परिवार वालों की तरफ से सिटी कोतवाली पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कई टीमें बना दी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT