शराब पीकर मां बाप को करता था परेशान तो सौतेले भाई ने पत्थर से कुचलकर ले ली जान, ऐसे हुआ खुलासा

ADVERTISEMENT

शराब पीकर मां बाप को करता था परेशान तो सौतेले भाई ने पत्थर से कुचलकर ले ली जान, ऐसे हुआ खुलासा
Crime News
social share
google news

Crime News: एमपी के छिंदवाड़ा से एक दहशत जदा करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सौतेले भाई ने दूसरे भाई की पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वजह बताई जा रहीं हैं की मरने वाला अपने मां बाप को नशे की हालत में परेशान करता था और उनके साथ मारपीट भी करता था. आरोपी सौतेले भाई ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करी और झूठे आरोप में कई और लोगों को फसाने की कोशिश करी. लेकिन पुलिस ने मामले की अच्छे से जांच कर आरोपी का पता लगा लिया.

घटना छिंदवाड़ा के लावाघोघरी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है की मामला बीते 6-7 अप्रेल रात का है. जहां पास के एक खेत में राजू बछड़े (28) का शव पास के एक खेत से मिला. राजू का सर पत्थर से कुचला हुआ था. लावाघोघरी थाना में सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस लगातार इस घटना की इंवेस्टीगेशन में जुट गई है.

लगातार जांच के बाद ऐसे हुआ खुलासा

ADVERTISEMENT

पुरानी दुश्मनी के चलते राजू बछड़े के परिवार वालों ने गांव के ही एक आदमी खुबिलाल पर मर्डर की आशंका जताई थी. लेकिन पुलिस ने अपनी पूछताछ में पता लगाया कि खुबिलाल इस मर्डर में शामिल नहीं है. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को एक अहम जानकारी मिली जिसमें मृतक के सौतेले भाई को धरा गया. सौतेले भाई ने बताया की मर्डर वाले दिन वो घर पर नहीं था. जिससे पुलिस को शक हुआ  और उससे कड़ी पूछताछ करी. जिसमें सौतेले भाई ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.  

परेशान होकर पत्थर से कुचलकर किया था मर्डर

ADVERTISEMENT

पुलिस की पूछताछ के दौरान मर्डर का सच सामने आ गया और  सौतेले भाई ने बताया की राजू शराब पीकर अपने मां बाप को परेशान करता था और उनके साथ मारपीट भी करता था.  पेंशन भी ले लेता था. डेली खाने को लेकर भी लड़ाई करता था. खूब समझा के बाद भी जब राजू नहीं समझा तो सौतेले भाई ने उसे रास्ते से हटाने के बारे में सोचा. 6 अप्रेल की रात में जब राजू ने फिर से विवाद चालू कर दिया तो मौका देखते हुए सौतेले भाई ने पास के खेत में पत्थर सर में एक पत्थर सीने में, एक पत्थर पेट में मारा, जिससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा

एएसपी डॉ संजीव उइके ने बताया कि मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मी पहुंचे. आला अफसरों को भी घटना की जानकारी दी गई. मौके पर डॉग स्क्वायड, एसएफएल की टीम भेजी गयी और मर्डर की जांच के लिए टीम गठित की गई. टाम ने लगातार मर्डर की जांच करते हुए मर्डर का खुलासा किया और आरोपी को पकड़ लिया.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜