मुग़ल-ए-आज़म की 'कनीज़' की सगी बहन कनीज़ पर ढाए बहू ने सितम, ऑकलैंड से भूखी प्यासी पहुँचीं मुंबई

ADVERTISEMENT

मुग़ल-ए-आज़म की 'कनीज़' की सगी बहन कनीज़ पर ढाए बहू ने सितम, ऑकलैंड से भूखी प्यासी पहुँचीं मुंबई
social share
google news

फिल्मी टॉर्चर जैसी रियल कहानी

LATEST CRIME :कनीज़ बलसारा। इस नाम से शायद ही कोई वाक़िफ़ हो। लेकिन जैसे ही इस नाम के साथ अपने ज़माने की सबसे ख़ूबसूरत और मशहूर फिल्मी हीरोइन मधुबाला का नाम जोड़ दिया जाए तो हर कोई लपक कर इस नाम के बारे में जानना भी चाहेगा और समझना भी चाहेगा कि आखिर ये नाम यहां क्यों उठा है।

कनीज़ बलसारा के बारे में सात समंदर पार से एक ऐसी ख़बर आई है, जिसको सुनकर आंखें खुली रह जाएंगी। पता चला है कि 96 साल की कनीज़ बलसारा को उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। फिल्मी पर्दे पर क़नीज़ का किरदार निभाने वाली मधुबाला की सगी बहन और असली कनीज़ बलसारा पर ये सितम किसी जिल्लेइलाही ने नहीं ढाया बल्कि उनकी बहू ने ये ज़ुल्म किया है।

ADVERTISEMENT

खाली हाथ घर से निकाला

MUMBAI CRIME UPDATE: कनीज़ बलसारा की बहू ने उन्हें सिर्फ घर से ही नहीं निकाला बल्कि ज़बरदस्ती फ्लाइट में बिठाकर मुल्क तक से बाहर भेज दिया। ऑकलैंड से मुंबई। यानी न्यूज़ी लैंड से हिन्दुस्तान। 30 जनवरी को जब कनीज़ मुंबई एयरपोर्ट पर उतरीं तो न तो उनके पास कोई सामान था और न ही पानी तक ख़रीदने के लिए पैसे।

ADVERTISEMENT

लेकिन जब उन्होंने अपनी आप बीती एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफ़सरों को बताया तो पहले तो उन अफ़सरों की आंखों से पानी निकला और फिर उन लोगों ने बुजुर्ग कनीज़ बलसारा को पानी पिलाया।

ADVERTISEMENT

मुंबई में कनीज़ बलसारा की छोटी बेटी परवीज़ रहती हैं उन्हें भी इस बात की कोई भनक तक नहीं थी कि उनकी अज़ीज़ मां के साथ ये ज़ुल्म हो चुका है। परवीज़ को अपनी मां की आमद का पता तब चला जब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनको फोन किया।

बेटे के पास रहने गईं थी न्यूज़ी लैंड

WORLD CRIME NEWS : अपनी मां को अपने पास पाकर खुश हुई परवीज ने बड़े ही दुखी मन से बताया कि उनकी मां 17 – 18 साल पहले अपने बेटे फ़ारूख के पास न्यूज़ी लैंड चली गईं थीं। क्योंकि अम्मी फ़ारुख़ भाईजान को बेहद प्यार करती थीं।

परवीज़ के मुताबिक फ़ारूख को भी अपने माता पिता से बेइंतेहा मोहब्बत थी। इसी वजह से वो उन्हें अपने साथ न्यूज़ी लैंड ले गए थे। लेकिन भाई जान की मोहब्बत से उलट उनकी भाभी समीना को अपनी सास कनीज़ बलसारा से नफ़रत है।

अब जब घर की कहानी खुली तो ऐसी खुली कि बुराइयों का एक सिलसिला चल निकला। परवीज़ ने एक एक करके अपनी भाभी के तमाम उन बातों को उजागर करना शुरू कर दिया जिन्हें शायद वो घर की इज्ज़त बचाने की गरज से अब तक अपने सीने में छुपाए बैठीं थी।

क़नीज़ की दशा देखकर अफ़सरों का दिल पसीजा

TORTURE STORY : परवीज ने खुलकर बताया कि समीना अक्सर उनकी मां को भूखा रखती थीं। उनके लिए खाना तक नहीं बनाती थीं। आलम ये था कि कई दफा या बल्कि अक्सर ही फारुख़ अपने अम्मी और अब्बा के लिए बाहर से खाना लेकर आते थे। न्यूज़ीलैंड में करेक्शन डिपार्टमेंट में काम करने वाले फ़ारूख का इंतकाल हो चुका है।

और उसी के बाद ही उनकी बहू समीना ने एक दिन भी उन्हें अपने साथ रखना बर्दाश्त नहीं किया और बिना रुपये पैसे और सामान दिए, उन्हें मुंबई की फ्लाइट में बैठाकर हिन्दुस्तान रवाना कर दिया।

कनीज़ का क़िस्सा उस वक़्त सामने आया जब मुंबई एयरपोर्ट पर उनका कोरोना का NTPCR टेस्ट हुआ, लेकिन टेस्ट कराने के लिए उनके पास पैसे ही नहीं थे। तब उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों को अपनी सारी बात बताई।

'बेटा फ़ारूख मर गया, बहुत भूखी हूं, खाना मिलेगा'

WORLD REAL CRIME NEWS IN HINDI: एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उनके साथ पूरी हमदर्दी दिखाई और सबसे पहले उनकी बेटी परवीज को इसकी इत्तेला दी। परवीज ने फौरन पैसे ट्रांसफर किए। तब अथॉरिटी के अफसरों ने कनीज़ की बात परवीज़ से करवाई।

फोन पर ही कनीज़ फफक पड़ी, और छूटते ही बोली ’बेटा फ़ारूख मर गया है, मैं उसे क़ब्र में डालकर आई हूं...बहुत भूखी हूं, क्या मुझे खाना मिलेगा?’

कनीज़ के मुंह से निकले ये शब्द सुनते ही अथॉरिटी के अफसरों का दिल पसीज गया और उन्होंने फौरन उनके ख़ाने का इंतज़ाम किया। तब तक परवीज भी एयरपोर्ट पहुँच गईं और अपनी मां को लेकर वापस अपने घर लौट गईं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜