अब लड़को को भी महिलाओं के साथ संबंध बनाने के लिए मिल रहे हैं पैसे?

ADVERTISEMENT

अब लड़को को भी महिलाओं के साथ संबंध बनाने के लिए मिल रहे हैं पैसे?
social share
google news

अहमदाबाद (AHMEDABAD) से हाईप्रोफाइल लड़कियों के साथ संबंध बनाने (Male Escort) पर पैसे कमाने की स्कीम देकर लोगों को पैसे कमाने की लालच देने वाले दो लोगों को साइबर क्राइम अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। दोनों अपराधी युवकों को पैसे वाली युवतियों से संबंध स्थापित कर उनसे पैसे कमाने की स्कीम दिखाकर पैसे ऐंठते थे। अहमदाबाद के रानीप में रहने वाले एक ऐसे ही लड़के के साथ भी धोखाधड़ी कर 7 लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी करी थी। दोनों आरोपी की पहचान आकाश लालवानी और जमैका पटेल के नाम से हुई है।

साइबर क्राइम पुलिस को आरोपियों के पास से 3 मोबाइल, दो पैनकार्ड, दो डेबिट कार्ड, 9 पासबुक और 3 चेकबुक जप्त की थी। दोनों ने मिलकर फेसबुक पर प्रियंका पटेल नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाकर युवक के साथ दोस्ती की थी। कुछ वक्त बातचीत करने के बाद उसने युवक को बताया कि वो एक एस्कॉर्ट कंपनी का संचालन करती है, जिसमें वो भी शामिल होकर पैसे कमा सकता है। युवक भी उसकी बातों में आ गया था। जिसके चलते उन्होंने युवक के पास से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 500 रुपए भरवाये थे।

प्रोसेसिंग करवाने के बाद उन्होंने युवक के अलग-अलग दिनों पर विभिन्न युवतियों से मिलने के लिए होटल कि बुकिंग करवाने का चार्ज भी वसूला था। दोनों ने युवक को हीना पटेल और श्वेता शाह नाम की युवतियों से मिलवाने का वादा किया। इस तरह बातों में फंसा कर दोनों ने युवक से 7 लाख 10 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। हालांकि पैसे लेने के बाद भी जब दोनों ने किसी भी युवती से उसकी मुलाक़ात नहीं करवाई, तो युवक को उसके साथ हुई धोखाधड़ी का आभास हुआ था और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

ADVERTISEMENT

अहमदाबाद साइबर क्राइम ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुये कुछ ही वक्त में धोखाधड़ी करने वाले युवक और युवती को हिरासत में ले लिया था। जांच में सामने आया कि दोनों पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर फर्ज़ी आईडी बनाकर कई लोगों को लूट चुकी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜