आईफोन, स्विमिंग पूल और डॉक्टर की स्विमिंग पूल में हुई मौत की ये कहानी हैरान कर देगी!  

ADVERTISEMENT

आईफोन, स्विमिंग पूल और डॉक्टर की स्विमिंग पूल में हुई मौत की ये कहानी हैरान कर देगी!  
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

डॉक्टर की स्विमिंग पूल में हुई मौत

point

दोस्तों के साथ कर रहे थे पार्टी

point

पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच

UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ के एक रिजॉर्ट में दोस्तों और परिवारवालों के साथ पार्टी करने गए एक डॉक्टर की ये आखिरी पार्टी साबित हुई। स्विमिंग पूल में नहाते वक्त डॉक्टर डूब गया और उसकी मौत हो गई। परिवार वाले इसके लिए डॉक्टर के दोस्तों को जिम्मेदार मान रहे हैं। हालांकि पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच में जुटी है। वाकया रविवार का है। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर का नाम प्रदीप तिवारी (35 साल) है। वह तालकटोरा के राजाजीपुरम के रहने वाला था। वह अपने घर में ही क्लीनिक चलाता था। प्रदीप अपनी पत्नी, तीन साल के बेटे, कुछ दोस्तों और उनके परिवार के साथ दरोगा खेड़ा स्थित मुकुंद माधव रॉयल होटल एंड रिजॉर्ट में पार्टी करने के लिए आया था। यहां सभी लोगों ने पार्टी की।

निकले थे आईफोन ढूंढने मिली डॉक्टर की लाश

इस दौरान डॉक्टर प्रदीप ने अपने दोस्तों के साथ शराब पी। खाना खाने के बाद ये लोग स्विमिंग पूल में नहाने के लिए चले गए। कुछ देर तक सभी वहां नहाते रहे। इसके बाद सभी लोग एक-एक करके अपने-अपने कमरे में चले गए, लेकिन प्रदीप वापस नहीं लौटा। काफी देर तक जब प्रदीप वापस कमरे में नहीं आया तो पत्नी मोनिका ने उनके दोस्तों से उसके बारे में पूछा, लेकिन किसी को नहीं पता था कि प्रदीप कहां है? इस दौरान प्रदीप के एक दोस्त का आईफोन खो गया। कुछ लोग उसे ढूंढने के लिए स्वीमिंग पूल की तरफ आए, तभी लोगों ने देखा कि प्रदीप की लाश पूल में तैर रही है। प्रदीप की मौत का पता लगते ही रिजॉर्ट में कोहराम मच गया। लाश को फौरन पूल से निकाला गया और प्रदीप के दोस्त उसे  लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर गए, मगर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद प्रदीप के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मामले की जानकारी पुलिस को तभी दे दी गई। 

क्या प्रदीप को जबरदस्ती स्विमिंग पूल में उतारा था?

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक, प्रदीप को तैरना नहीं आता था। मगर उसके दोस्तों ने शराब पिलाने के बाद प्रदीप को जबरदस्ती स्विमिंग पूल में उतारा था। माना जा रहा है कि आठ फीट गहरे पूल में शराब के नशे में उतरना प्रदीप के लिये जानलेवा साबित हुआ।चूंकि प्रदीप के घरवालों ने इस हादसे के पीछे उसके दोस्तों पर शक जताया है लिहाजा पुलिस मृतक डॉक्टर के परिजनों और दोस्तों से गहन पूछताछ कर रही है। 

ADVERTISEMENT

क्या कहना है पुलिस का?

सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी हरिदारी लाल ने कहा- रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में जाने से पहले प्रदीप और उसके दोस्तों ने एक साथ शराब पी थी। जाने से पहले वे देर तक पूल के पास शराब पीते रहे। बाद में पूल में प्रतीक की लाश मिली। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना प्रतीक की पत्नी और सीएचसी के डॉक्टरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पाया कि प्रतीक की नाक और कान से खून बह रहा था। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि पूल एरिया में कोई कैमरा नहीं था। शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि प्रतीक की मौत स्विमिंग पूल में डूबने से ही हुई है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜