मंत्री के घर मर्डर का सस्पेंस, रात ढाई बजे किससे हुआ था झगड़ा, किसने मारी गोली?

ADVERTISEMENT

मंत्री के घर मर्डर का सस्पेंस, रात ढाई बजे किससे हुआ था झगड़ा, किसने मारी गोली?
विकास श्रीवास्तव के सिर पर मारी गई गोली
social share
google news

Lucknow Murder Suspence: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लखनऊ में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर पर एक शख्स की गोली मारकर हत्य कर दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने वहां से एक सरकारी लाइसेंसी पिस्तौल के साथ शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भी दिया गया

मंत्री के घर पर विकास श्रीवास्तव की हत्या

विकास श्रीवास्तव की हत्या

अब तक की छानबीन में पता चला है कि मरने वाले लड़के की पहचान विकास श्रीवास्तव के तौर पर हुई हो जो सांसद के बेटे का दोस्त बताया जा रहा है जो अक्सर वहीं साथ में ही रहता था। लेकिन उसकी हत्या किसने की और क्यों, इसका पता पुलिस लगाने की कोशिश कर रही है। लखनऊ सांसद केंद्रीय मंत्री कौशल के के घर में युवक कि हत्या हुई ।मौके पर सरकारी लाइसेंसी पिस्टल बरामद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

मंत्री के दूसरे घर में मिली लाश

युवक सांसद के लड़के का दोस्त विकास श्रीवास्तव था जो साथ ने रहता था।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अब तक का खुलासा है कि ठाकुरगंज थाना इलाके के बेगरिया गांव में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के दूसरे वाले आवास पर विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली विनय के सिर पर लगी है। इस हत्या के बारे में पुलिस को खबर जैसे ही लगी वो मौके पर पहुँच गई। 

ADVERTISEMENT

पुलिस के पास पहुँची तहरीर से गहराया सस्पेंस

आधी रात के बाद हुआ झगड़ा

इस सिलसिले में पुलिस को विनय के परिजनों ने एक तहरीर दी है जिसके मुताबिक उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। विकास श्रीवास्तव की तरफ से दी गई इस तहरीर के मुताबिक विकास किशोर के साथ रात करीब ढाई बजे किसी झगड़े का जिक्र किया गया है। और उसी झगड़े के दौरान दरवाजे के पीछे से गोली मारने की आशंका जाहिर की गई है। इस तहरीर के मुताबिक जहां हत्या की वारदात हुई है वहां दो और लोगों के रहने का जिक्र किया गया है। अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि पुलिस ने क्या इस हत्या की वारदात का खुलासा होने के बाद उन लोगों को पकड़ा है जिनका जिक्र तहरीर में किया गया है। और वारदात के वक्त मंत्री और उनके साहबजादे दोनों ही कहां थे?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜