Lucknow: तहजीब की राजधानी, शर्म से 'पानी-पानी', बारिश में हुई छेड़खानी, पुलिस की लापरवाही आई सामने! देखें वीडियो
अंबेडकर पार्क के पास कुछ अराजक तत्व वहां से गुजरने वाले बाइक,स्कूटी और कार सवारों के साथ बदतमीजी करते नजर आए। गोमतीनगर पुलिस ने बारिश के पानी में छेड़खानी और अराजकता फैलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
तहजीब की राजधानी, शर्म से 'पानी-पानी'
बारिश में हुई छेड़खानी
पुलिस की लापरवाही आई सामने
आशीष श्रीवास्तव, समर्थ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Lucknow: अदब का शहर कहे जाना वाला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर बारिश के मौसम में बेअदब होकर बदसलूकी करने लगा। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दरअसल लखनऊ में झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद कई जगहों पर जल भराव हो गया। इस दौरान जल भराव के कारण लखनऊ के अंबेडकर पार्क के बगल से गुजरने वाली रोड जलमग्न हो गई, जिसके बाद वहां पर लोगों का जमावड़ा हो गया। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा होकर नाच गाना करने लगी। इसी भीड़ में कुछ अराजक तत्व भी पहुंच गए और हुडदंग मचाने लगे। वहां से कार और मोटरसाइकिल से गुजरने वाले लोगों के साथ बदसलूकी करने लगे, जिसके कारण एक बुजुर्ग इस दौरान स्कूटर से गिर गया।
बाइक,स्कूटी और कार सवारों के साथ बदतमीजी
मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर ले जा रहे एक शख्स को हुडदंग बाजों ने घेर कर उसके ऊपर पानी डालने लगे। इसके बाद उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की जिस कारण उसकी पत्नी पानी में गिर गई। इसका वीडियो भी वायरल है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसी दौरान पुलिस ने अराजक तत्वों पर लाठी चार्ज किया, जिसके बाद इक्ट्ठा भीड़ इधर-उधर भागने लगी। लाठी चार्ज करने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुडदंग बाजों की पहचान करते हुए लखनऊ पुलिस ने उन पर धारा 191(2),3(5),272 और 285 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT
पुलिसवालों के खिलाफ हुआ एक्शन
इधर, इस घटना को लेकर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। इसको लेकर यूपी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। महिला से बदसुलूकी के मामले में DCP, ADL DCP, ACP को हटा दिया गया है। DCP East प्रबल प्रताप सिंह, ADL DCP East अमित कुमावत और ACP गोमतीनगर अंशू जैन का ट्रांसफर कर दिया गया है। अब शशांक सिंह को DCP East, पंकज सिंह को ADL DCP east और राघवेंद्र सिंह को ACP गोमतीनगर बनाया गया है।
इस मुद्दे पर लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर अमित वर्मा ने कहा - FIR हो गई थी। धाराएं भी बढ़ाई गई है। लगभग चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फुटेज का विश्लेषण कर और लोग, जो दिखाई पड़ रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दंपत्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनसे भी संपर्क किया जाएगा। जो भी बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, सब पर कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT
पुलिस patrolling वहां नहीं थी। कुछ ना कुछ कमी तो रही है, उसे हम मान सकते हैं, लेकिन दोबारा यह घटना ना हो इसीलिए सभी थानों को पहले से बताया गया है कि जब बारिश ज्यादा हो तो इस तरह की घटना को रोका जाए। एफआईआर में छेड़खानी की बात न लिखकर पानी में कीटाणु वाली बात लिखे जाने पर बोले यह इन्वेस्टिगेशन ongoing होती है, ऐसा नहीं है सब एफआईआर में आ जाए, विवेचना में भी बाकी चीजे आती हैं। इसमें सख्त कारवाई होगी, सख्त मैसेज जाना चाहिए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT