लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर के घर में हुए मर्डर में खुलासा, शराब पार्टी फिर जुए में हारे 15 हजार में हुआ 'कत्ल'

ADVERTISEMENT

लखनऊ में मंत्री कौशल किशोर के घर में हुए मर्डर में खुलासा, शराब पार्टी फिर जुए में हारे 15 हजार में...
lucknow crime news
social share
google news

UP Lucknow Murder : लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Minister Kaushal Kishore) के घर पर हुई एक युवक की हत्या मामले का खुलासा हुआ है. असल में इस मर्डर के पीछे जुआ और शराब को मुख्य वजह बताया जा रहा है. जिस विनय श्रीवास्तव की मौत हुई उसे मंत्री के बेटे की पिस्टल से गोली लगी. लेकिन घटना के समय ना ही केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर घर पर थे और ना ही उनका बेटा विकास. उस समय इनके परिवारिक दोस्त विनय श्रीवास्तव अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर शराब पीने के साथ जुआ खेल रहा था. इसमें विनय श्रीवास्तव अपने ही एक दोस्त अंकित से जुए में 15 हजार रुपये हार गया था. अंकित जुए में पैसे जीतने के बाद आगे जुआ खेलना नहीं चाहता था. लेकिन विनय बार बार खेलने की जिद कर रहा था. जब अंकित नहीं माना तभी खुद विनय ने ही मंत्री के बेटे की घर में रखी हुई पिस्टल निकाली और धमकाने लगा. बताया जा रहा है कि विनय ने अपने सिर को भी दीवार पर मार लिया था. इसके बाद अंकित और विनय में पिस्टल की छीनाझपटी हुई और गोली चली. जिसमें गोली विनय को लगी और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना को लेकर विनय के दोस्त अंकित, अजय और शमीम बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. 

विनय श्रीवास्तव जिसकी मौत हुई

रात में 2 से 3 बजे के बीच हुई थी घटना, खुद मंत्री ने पुलिस को दी सूचना

Minister Kaushal Kishore news : ये घटना केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ वाले घर पर हुई. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास उर्फ आशु की एक लाइसेंसी पिस्टल है. जिसे विकास ने लखनऊ वाले घर पर ही छोड़ दिया था. मंत्री के बेटे विकास उर्फ आशु 31 अगस्त को ही फ्लाइट से दिल्ली चले गए थे. इस दौरान वो अपने एक दोस्त के साथ फ्लाइट से दिल्ली चले गए थे. इसका टिकट और टाइम भी उन्होंने शेयर किया है. बताया जा रहा है कि मंत्री के घर पर विनय श्रीवास्तव की मौत रात के 2 से 3 बजे के बीच हुई. उस समय घर पर विनय के तीन दोस्त आए थे. मंत्री का आवास लखनऊ में दुबग्गा में है. यहां पर मंत्री का बेटा विकास ही रहता है. 

अपने बेटे विकास किशोर के साथ मंत्री कौशल किशोर

पूरी घटना पर केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा

 

ADVERTISEMENT

इस घटना के बारे में खुद केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि घटना के समय मेरा बेटा विकास लखनऊ वाले घर पर विनय के साथ नहीं था. मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मेरा बेटा विकास फ्लाइट से दिल्ली गया था. दूसरे राज्य में लाइसेंस मान्य नहीं है इसलिए बेटे ने घर पर ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल छोड़ दी थी.  घर पर उनके करीबी की मौत की जानकारी मिलने पर वो खुद ही वहां पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मैंने खुद ही पुलिस कमिश्नर को सूचना दी थी. विनय श्रीवास्तव के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो और उसका पूरा परिवार मेरा बेहद करीबी है. 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान से वो हमारे साथ जुड़ा था. तब से साथ में रहता था. ये बहुत दुख का समय है. हम उनके परिवार के साथ हैं.

 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया रात की घटना पर

इस घटना को लेकर लखनऊ के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि रात में लखनऊ वाले घर पर कुल 6 लोग आए थे. यहां पर काफी देर रात तक खाना पीना चला था. उसी दौरान विनय और अंकित में जुआ खेलने के दौरान विवाद हुआ था. चूंकि दोनों नशे में थे इसलिए गुस्से में पिस्टल निकाली गई. उसी दौरान गोली चलने से विनय की मौत हो गई. बाकी सभी पहलू से मामले की जांच चल रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜