UP News: आईपीएस बेटे ने सब इंस्पेक्टर पिता के कंधे पर लगाए सितारे, तस्वीरें वायरल

ADVERTISEMENT

UP News: आईपीएस बेटे ने सब इंस्पेक्टर पिता के कंधे पर लगाए सितारे, तस्वीरें वायरल
आईपीएस बेटे पर पिता को गर्व
social share
google news

UP IPS News: पिता पुलिस में सिपाही थे। मेहनत की बेटे को खूब पढ़ाया लिखाया और बेटा आईपीएस अधिकारी बन गया। अजीब इत्तेफाक है पिता पुत्र एक ही महकमें में तैनात हैं। पिता को प्रोमोशन मिला और वो हेड कांस्टेबल से सब इसंपेक्टर बन गए। अब मौका आया पिता के कांधे पर पुलिस के सितारे सजाने का। लिहाजा ये काम बेटे को करना था। 

वाकई में बेटे के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती थी। एक पिता के लिए गर्व की बात है कि उनक आईपीएस बेटा उनके कंधे पर पुलिस के चमचमाते सितारे लगा रहा है। ये कहानी आईपीएस 2014 बैच अनूप सिंह और उनके सब इंसपेक्टर पिता जनार्दन सिंह की है। जनार्दन सिंह सीबीसीआईडी में तैनात हैं। बेटे ने पिता की वर्दी में सितारे लगाए तो ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

दरअसल पुलिस में सिपाही भर्ती हुए जनार्दन सिंह ने अपने बेटे को आईपीएस बनाया। इत्तेफाक की बात ये है कि दोनों ही पिता पुत्र लखनऊ में ही तैनात हैं। अनूप सिंह कई जिलों के एसपी रहे और अब तकनीकी सेवाओं के एसपी हैं। अनूप सिंह ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और जेएनयू में पढे। जेएनयू से अनूप ने भूगोल में परास्नातक किया। इसी के बाद अनूप सिंह यूपीएससी क्वालिफाई कर गए। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜