हत्या वाली जगह से मिला मंत्री के बेटे का पिस्तौल, पहले भी कई कारनामें कर चुका है मंत्री का बेटा
Lucknow Minister History: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर हुई एक नौजवान की हत्या के बाद अब सस्पेंस बेशक गहरा रहा है लेकिन सवाल उठने लगे हैं क्योंकि दोस्त सांसद के बेटे का और पिस्तौल भी उसी बेटे की लेकिन मंत्री का कहना है कि बेटा वहां पर नहीं था?
ADVERTISEMENT
Lucknow Minister History: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लखनऊ में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर पर एक शख्स की गोली मारकर हत्य कर दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने वहां से एक सरकारी लाइसेंसी पिस्तौल के साथ शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भी दिया गया। लेकिन सवालों में खुद सांसद और उनका बेटा आयुष घिरे हुए हैं और इसकी वजह है उनका अतीत।
मारा गया बेटे का दोस्त
अब तक की छानबीन में पता चला है कि मरने वाले लड़के की पहचान विकास श्रीवास्तव के तौर पर हुई हो जो सांसद के बेटे का दोस्त बताया जा रहा है जो अक्सर वहीं साथ में ही रहता था। लेकिन उसकी हत्या किसने की और क्यों, इसका पता पुलिस लगाने की कोशिश कर रही है। लखनऊ में सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल के घर में हत्या हुई । मौके पर सरकारी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद करके पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
सिर पर मारी गई गोली
युवक सांसद के लड़के का दोस्त विकास श्रीवास्तव था जो साथ रहता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अब तक का खुलासा है कि ठाकुरगंज थाना इलाके के बेगरिया गांव में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के दूसरे वाले आवास पर विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली विनय के सिर पर लगी है। इस हत्या के बारे में पुलिस को खबर जैसे ही लगी वो मौके पर पहुँच गई। इस सिलसिले में पुलिस को विनय के परिजनों ने एक तहरीर दी है जिसके मुताबिक उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है।
ADVERTISEMENT
रात में झगडे के बाद हत्या
विकास श्रीवास्तव की तरफ से दी गई इस तहरीर के मुताबिक विकास किशोर के साथ रात करीब ढाई बजे किसी झगड़े का जिक्र किया गया है। और उसी झगड़े के दौरान दरवाजे के पीछे से गोली मारने की आशंका जाहिर की गई है। इस तहरीर के मुताबिक जहां हत्या की वारदात हुई है वहां दो और लोगों के रहने का जिक्र किया गया है। इस सिलसिले में जब कौशल किशोर से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उनका कहना है कि मझे घटना की जानकारी मिली तो पुलिस कमिश्नर को फोन पर इसकी सूचना दी। अब पुलिस जांच कर रही है। हमारी सारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है, पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन एक बात साफ कर दूं कि मौके पर बेटा मौजूद नहीं था। हालांकि वहां उसकी पिस्टल जरूर बरामद हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
मंत्री के खिलाफ अतीत की गवाही
आपको बता दें कि बीजेपी के सांसद कौशल किशोर पहले भी विवादों में रह चुके हैं। कौशल किशोर की बहू अंकिता के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को कोर्ट से सांसद ने अगवा कर लिया। हालांकि तब कौशल किशोर ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने कहा था कि अंकित उनके बेटे आयुष के साथ ही रह रही है। और बहू के पिता आशीष सिंह ने उनकी छवि को धूमिल करने के लिए झूठा आरोप लगाया था।
ADVERTISEMENT
बेटे ने चलवाई थी गोली
वैसे कौशल किशोर के बेटे आयुष पहले भी विवादों में रह चुके हैं उनक पर खुद पर ही गोली चलवाने का आरोप भी लग चुका है। तब पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई थी कि आयुष ने किसी को फंसाने के लिए अपने साले से जानबूझकर खुद पर गोली चलवाई थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT