मेरे सामने बेटा चला गया... जब रोते-रोते ASP श्वेता श्रीवास्तव ने कही ये बातें

ADVERTISEMENT

मेरे सामने बेटा चला गया... जब रोते-रोते ASP श्वेता श्रीवास्तव ने कही ये बातें
Additional SP's Son Died
social share
google news

Lucknow Accident : 'मेरे सामने मेरा बेटा चला गया' रोते-रोते ये बातें लखनऊ में मौजूद ASP श्वेता श्रीवास्तव ने कहीं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि कुछ पल पहले खुशी से स्केटिंग कर रहा मासूम नामिश अब इस दुनिया में नहीं है। सचमच ये किसी मां और उस परिवार के लिए कितनी बड़ा दुख है, जिनका बच्चा इस तरह से एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। 



लखनऊ में रईसजादों की SUV ने श्वेता श्रीवास्तव के सामने ही उनके मासूम बेटे नामिश को एसयूवी ने टक्कर मार दी। खून से लथपथ नामिश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

आरोपियों की तस्वीर

ASP श्वेता के पति गुरुग्राम में कार्यरत हैं। मौके पर डीजीपी विजय कुमार, स्पेशल डीजी लॉ-एंड-ऑर्डर प्रशांत कुमार समेत आलाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दी।

ADVERTISEMENT

Additional SP's Son Died : पुलिस ने सफेद रंग की उस XUV 700 को जब्त कर लिया है, जिसने बच्चे को रौंदा। साथ ही गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी सार्थक सिंह एलएलबी का छात्र है, जबकि दूसरा आरोपी देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है।

 

ADVERTISEMENT

जानकारी के मुताबिक, जिस गाड़ी ने रौंदा है, वो देवश्री वर्मा के चाचा की है। हादसा उस वक्त हुआ जब एडिशनल एसपी का 10 साल का बेटा स्केटिंग सीख रहा था। वारदात के बाद से दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

ADVERTISEMENT

इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत एफआईआर दर्ज की थी। आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र है। ASP श्वेता एसआईटी में तैनात है। ये हादसा गोमतीनगर इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने हुआ था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜