New CDS Anil Chauhan : अनिल चौहान बने भारत के दूसरे CDS, पढ़ें पूरा प्रोफाइल

ADVERTISEMENT

New CDS Anil Chauhan : अनिल चौहान बने भारत के दूसरे CDS, पढ़ें पूरा प्रोफाइल
social share
google news

India New CDS : भारत के नए सीडीएस (CDS) यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( Chief of Defence Staff) रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ( Lt General Anil Chauhan) होंगे. भारत सरकार ने इन्हें नया CDS नियुक्त कर दिया है. हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के निधन के बाद से ये पद खाली था. जिस पर अब नियुक्ति की गई है. जनरल अनिल चौहान भारत के दूसरे CDS नियुक्त किए गए हैं. ये सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के तौर पर भी कार्य करेंगे.

कौन है जनरल अनिल चौहान

 Who is CDS Anil Chauhan : लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान साल 1981 लेकर 2021 में अपने रिटायरमेंट तक सेना के कई पदों पर रह चुके हैं. वह पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ भी रह चुके हैं. ये भारतीय सेना के DGMO पद पर भी रह चुके हैं. इन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल के साथ उत्तम युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल समेत कई बड़े पदक मिल चुके हैं.

Anil Chauhan Birth : नए सीडीएस अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ. साल 1981 में इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी. 11 गोरखा राइफल्स में इनकी पहली तैनाती हुई थी. ये बारामूला सेक्टर में कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं.

ADVERTISEMENT

जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से पद था खाली

 इससे पहले जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला सीडीएस बनाया गया था. लेकिन तमिलनाडु के कुन्नूर में 1 दिसंबर 2021 की दोपहर हुए हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में उनका निधन हो गया था. इस हादसे में बिपिन रावत की पत्नी समेत कुल 14 अफसरों का निधन हुआ था. इस हादसे से पूरा देश शोक में डूब गया था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜