बिहार में बैठी तालिबानी पंचायत, प्रेमी-प्रेमिका को जंजीरों में जकड़ा पुलिस के सामने वसूला जुर्माना, तमाशबीन बन देखती रह गई पुलिस
lovers chained in bihar after found in compromising position
ADVERTISEMENT
पूरी वारदात अररिया के फॉरबिसगंज इलाके की है। यहां पर प्रेमी-प्रेमिका को जंजीरों में बांध कर ताला लगा दिया गया। उन्हें काफी वक्त तक बंधक बनाकर रखा और फिर जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ा गया। दरअसल प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही शादीशुदा हैं। दोनों के बीवी बच्चे हैं लेकिन दोनों के बीच संबंध भी हैं।
प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन रहे थे। इसकी खबर गांव के ही किसी शख्स को लग गई और गांववालों ने उस जगह पर छापेमारी कर दी जहां पर दोनों हमबिस्तर थे। इसके बाद दोनों को उस जगह से बाहर निकालने के बाद दोनों के पैरों को जंजीरों से जकड़ दिया गया।
दोनों के पैर एक दूसरे से लोहे की चैन से बांधने के बाद उसमें ताला लगा दिया गया ताकि वो भाग ना सके। इसके बाद पंचायत बैठी और पंचायत ने फैसला दिया कि दोनों पर 21-21 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है जिसे भरने के बाद दोनों को छोड़ दिया जाएगा। भविष्य में दोनों एक दूसरे से दूर रहेंगे।
ADVERTISEMENT
दरअसल महिला और आदमी का ताल्लुक अलग-अलग गांवों से है। बताया जा रहा है कि महिला अवैध शराब बनाने और बेचने का काम करती है जबकि आदमी हर रोज उस महिला के पास शराब पीने आया करता था। इसी दौरान दोनों में नजदीकी हो गई और ये नजदीकी बाद में जिस्मानी संबंधों में बदल गई।
अक्सर दोनों के बीच इस तरह के संबंध बना करते थे जिसकी भनक गांववालों को लगी तो वो मौके की तलाश करने लगे और इस बार उन्हें मौका मिल गया तो उन्होंने दोनों को संबंध बनाते हुए पकड़ लिया।
ADVERTISEMENT
मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन पंचायत के सामने पुलिस की भी हिम्मत नहीं हुई कि वो जंजीरों में जकड़े दोनों लोगों को छुड़ा ले। पंचायत का रुख देखने के बाद पुलिस मौके से चली गई लेकिन इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया जिसमें प्रेमी-प्रेमिका जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT
जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई और इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया ये भी जा रहा है कि दोनों को पंचायत ने नंगा भी किया हालांकि इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।
पुलिस अब इस मामले में गिरफ्तारी कर भले ही अपनी पीठ ठोक रही हो लेकिन अगर मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने वक्त रहते कार्रवाई की होती तो कम से कम दोनों लोगों को इतनी बेइज्जती ना सहन करनी पड़ती और वो शायद भीड़ की बदसलूकी से भी बच जाते।
ADVERTISEMENT