आशिक़ अपनी माशूक़ा को घर छोड़ने गया लेकिन बीच रास्ते घात लगाकर बैठे परिवार वालों ने ऐसा हाल किया

ADVERTISEMENT

आशिक़ अपनी माशूक़ा को घर छोड़ने गया लेकिन बीच रास्ते घात लगाकर बैठे परिवार वालों ने ऐसा हाल किया
social share
google news

यूपी के गोरखपुर में दिल दहला देने वाली और हैवानियत से भरी वारदात सामने आई. प्रेमिका के घरवालों ने मंगलवार (20 जुलाई) की सुबह-सुबह 4 बजे के आसपास युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद ईंट से सिर को बेरहमी से कूच कर हत्या कर दी गई. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब प्रेमी प्रेमिका को घर छोड़ने के लिए ले जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे प्रेमिका के घरवालों ने गांव के रास्ते में ही युवक को ईंट से कूच कूच कर मौत के घाट उतार दिया.

गर्लफ़्रेंड ने आशिक़ के बेटे का बनाया मटन सूप फिर दोस्तों के सामने खाने की टेबल पर बाउल में किया सर्व: देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?

दरअसल पूरी वारदात गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र की है. राजी जगदीशपुर का रहने वाले लौहर निषाद (25) की 20 जुलाई की तड़के सुबह बेहरमी से पिटाई के बाद ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी. युवक रिश्तेदारी में गांव आया हुआ था. लेकिन आरोप है कि युवक 19 जुलाई की देर रात को प्रेमिका को उसके घर से कहीं ले गया और 20 जुलाई की भोर में 4 बजे लड़की को छोड़ने उसके घर की ओर जा रहा था. वहीं रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे लड़की के घर वालों ने दोनों को रास्ते में पकड़ और युवक की जमकर धुनाई कर दी. इतने से भी जब मन नहीं भरा तो ईंट से सिर कूच कर उसकी हत्या कर दी. वारदात की सूचना के बाद पहुंचे युवक के परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENT

कौन था जिसकी हत्या की गई?

मृतक लौहर निषाद उत्तराखंड में मजदूरी करता रहा है. करीब दो महीने पहले वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने गोरखपुर आया था. तभी से वो घर पर ही रह रहा था. रामगढ़ताल इलाके के गायघाट बुजुर्ग के निषाद टोला में उसकी बुआ का घर भी है. इसी सिलसिले में वो अक्सर वहां आया जाया करता. आरोप है कि गायघाट बुजुर्ग के एक लड़की से उसका प्रेम संबंध हुआ. वह उससे फोन पर बात करता रहा है और अक्सर उसके बहाने वह अपने रिश्तेदार के घर भी आता रहा है.

ADVERTISEMENT

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौक़-ए-वारदात से युवक का मोबाइल और बाइक बरामद किया. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी थाने पहुंच गए. परिजनों ने प्रेमिका के पिता सुरेश निषाद, रमेश निषाद सहित 5 अन्य घरवालों के खिलाफ़ पुलिस को नामजद तहरीर दी है.

ADVERTISEMENT

क्या कह रही है पुलिस ?

गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के मुताबिक सूचना मिली थी के चोर घर में घुस आया. उसे पब्लिक ने पिटाई कर घायल कर दिया. जबतक जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उसकी मौत हो गई. बाद में ये बात निकलकर सामने आई कि वो किसी से मिलने के लिए उसके घर में गया था. उसी दौरान उसके घरवालों की पिटाई की वजह से मौत का मामला सामने आया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜