प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर की शादी अब हुआ वीडियो वायरल
Lover couple got married
ADVERTISEMENT
देश हर रोज तरक्की के नए कीर्तिमान लिख रहा है. हर रोज हमारे देश युवा अपने हुनर से देश का नाम रोशन कर रहे हैं जिसमें लड़कियां भी शामिल हैं. जाति मजहब इन सब से ऊपर उठकर देश अब आगे बढ़ रहा है.
लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो जाति और मजहब के नाम पर किसी की जान लेने से भी पीछे नहीं हटते ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश में धर्म और मजहब के बंधन को तोड़ते हुए देवरिया की मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के ने घर से भाग कर शादी कर ली है. जिसके बाद उनकी जान पर आफत आ गई है.
जिसके बाद इस प्रेमी-युगल ने एक वीडियो जारी की है और थानाध्यक्ष से ये अपील कर रहे हैं कि वो बालिग हैं और 7 साल से रिलेशन में थे इस वीडियो में मर्जी से भाग कर शादी करने की बात भी कही गई है. इस बीडियो में लड़की साफ तौर पर ये कह रही है कि लड़के यानी कि उसके हस्बैंड ने उसके साथ कोई जबरदस्ती नहीं की है, इसलिए इस मामले में किसी को टॉर्चर ना किया जाए उसके पति के घर वालों को भी परेशान न किया जाए.
ADVERTISEMENT
तो वहीं दूसरी तरफ लड़की के पिता ने इस मामले को लेकर थाना गौरी बाजार में आईपीसी की धारा 366 (यानी की किसी स्त्री की इच्छा के बिना ही उसे शादी के लिए विवश करना या उससे विवाह करने के लिए उसका अपहरण करना) के तहत युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ये प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले हैं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि थाना गौरी बाजार ग्राम इंद्रपुर निवासी एक कपल 21 सितंबर को घर से भाग गए इसकी सूचना लड़की के पिता को हुई तो उन्होंने लड़के के खिलाफ f.i.r. करा दी जिसमें अपनी बेटी को m.a. की छात्रा बताया शिकायत में लिखा गया की लड़की की उम्र 22 वर्ष है, उसको शादी की नियत से लड़का बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने 366 के तहत केस दर्ज कर लिया.
ADVERTISEMENT
इसके बाद 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह प्रेमी युगल शादी के जोड़े में पुलिस से गुहार लगाते दिखाई दे रहा है.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो की प्रामाणिकता भी जांच की जाएगी. पुलिस प्रेमी युगल की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है कि आखिर ये वीडियो कहां का है और किस नंबर से शेयर किया गया है. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर पड़ताल करने में जुटी है.
आपको बता दें कि हमारे देश में जाति मजहब को लेकर हमेशा ही खींचतान होती रहती है जिसके लिए मां बाप अपने बच्चों को मौत के घाट उतारने से भी परहेज नहीं करते और इसका ठीकरा समाज के ऊपर फोड़ते हैं
ADVERTISEMENT