दिन-रात पति की वीडियो कॉल से तंग आकर पत्नी ने कराया पति का क़त्ल!
Love triangle behind indore bpo employee murder
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जब तफ्तीश की तो ये बात सामने आई कि आकाश ने लोगों से काफी कर्ज ले रखा है। पुलिस ने अब मामले की इस एंगल से तफ्तीश करना शुरु किया। तफ्तीश के दौरान पता चला कि आकाश साल भर पहले ही उज्जैन से अपनी मां, पत्नी और बहन के साथ इंदौऱ शिफ्ट हुआ था और फिलहाल वो एक BPO में काम कर रहा था। उसकी पत्नी वर्तिका देवास के अमलतास अस्पताल के एचआर में काम करती है।
पुलिस के मुताबिक आकाश मूलतौर पर उज्जैन के फाजलपुरा का रहने वाला है। उसी मोहल्ले में उसकी पत्नी वर्तिका भी रहती थी। दोनों ने नर्सरी से एक साथ पढ़ाई की थी। जवानी की दहलीज पर आते-आते दोनों को प्यार हो गया। घरवाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे लेकिन आकाश ने दोनों परिवारों को मनाकर साल 2020 में वर्तिका से शादी कर ली।शादी के बाद आकाश ने उज्जैन में ही प्रिंटिंग का काम शुरु किया लेकिन कोरोना में मंदी आ गई और आकाश का काम बंद हो गया। काम शुरु करने के लिए आकाश ने लोगों और बैंक से पैसा उधार लिया था। आमंदनी का जरिया बंद हो गया था।
पुलिस को आकाश के कत्ल में लूटपाट का एंगल नहीं मिल रहा था और ना ही तफ्तीश करने के बाद कोई कर्ज में रंजिश का एंगल निकल रहा था। लिहाजा पुलिस ने अपना ध्यान पति पत्नी के रिश्तों की ओर मोड़ा। पुलिस ने आकाश की पत्नी वर्तिका की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि उसकी बात मनीष से काफी होती थी। मनीष उस अस्पताल में नर्सिंग हैड था जहां पर वर्तिका काम करती थी।
ADVERTISEMENT
ये थी कत्ल की पूरी कहानी
पुलिस ने अब वर्तिका और मनीष को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करने का फैसला किया। पुलिस के सवालों के सामने दोनों ज्यादा देर तक झूठ नहीं बोल पाए। वर्तिका ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद जब आकाश का धंधा चौपट हो गया तो वो काम की तलाश में उज्जैन से इंदौर आ गया।
ADVERTISEMENT
वर्तिका भी आकाश के साथ इंदौर आ गई। घर चलाने में काफी दिक्कत पेश आ रही थी। वर्तिका ने भी नौकरी ढूंढना शुरु किया, वर्तिका की एक बुआ देवास के अमलतास अस्पताल में काम किया करती थी। वर्तिका की नौकरी देवास के अमलतास अस्पताल के एचआर डिपार्टमेंट में लग गई। सैलरी भी 17 हजार रुपये थी लिहाजा घर के सभी लोग खुश थे।
ADVERTISEMENT
दूसरी लहर से शुरु हुई थी प्लानिंग, दूसरी लहर खत्म होने पर क़त्ल
सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक कोरोना की दूसरी लहर आ गई जिसके बाद वर्तिका ने परिवार को बताया कि अस्पताल में काम काफी है और वो हर रोज अपडाउन नहीं कर सकती। वो 15 दिन में एक बार देवास से इंदौर आया करती थी। इसकी असली वजह ये थी कि अस्पताल में नौकरी के दौरान ही वर्तिका का अफेयर मनीष से हो गया था। वो नौकरी का बहाना बनाकर इंदौर नहीं आया करती थी। आकाश भी वर्तिका से कुछ नहीं कहता था क्योंकि कर्जा उतारने में उसकी सैलरी काम आया करती थी।
बेटी ने पिता को क्यों दी 'हॉर्स पावर' वाली मौत, जानिए हैरान कर देने वाली साजिश की कहानीचैट देखने के बाद हुई मर्डर की प्लानिंग
2 अगस्त 2021 को जब वर्तिका इंदौर आई तो आकाश ने मनीष और वर्तिका के बीच की चैट पढ़ ली। इसके बाद दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई लेकिन वर्तिका ने इसे प्रोफेशनल चैट बताकर बात संभालने की कोशिश की लेकिन आकाश मानने के लिए तैयार नहीं था।
अब आकाश दिन में कई बार वर्तिका को वीडियो कॉल किया करता था। एक बार तो जब वर्तिका ने आकाश का फोन नहीं उठाया तो वो वर्तिका से मिलने के लिए देवास जा पहुंचा। दिन और रात में कई बार आकाश की वीडियो कॉल से वर्तिका तंग आ चुकी थी और उसने मनीष के साथ अपने पति की कत्ल की प्लानिंग कर डाली।
क़त्ल में लिया अस्पताल के स्टाफ का सहारा
कोरोना के दौरान मनीष ने अच्छा काम किया था। मैनेजमेंट उसके काम से बेहद खुश था लिहाजा लोगों को नौकरी पर रखने और निकालने की जिम्मेदारी मनीष को दे दी गई थी। इस अस्पताल में जीतू नाम का आदमी था जो सिक्यूरिटी का इंचार्ज था। मनीष ने जीतू से पूरी प्लानिंग के बारे में बात की।जीतू ने बाउंसर अर्जुन मंडलोई को इस साजिश में शामिल किया। अंकित पवार नाम के एक लड़के को एक अच्छे पैकेज का लालच देकर प्लान में शामिल किया गया।
ब्राजील के एक शख्स के लिए बिल्ला नंबर 786 साबित हुआ मोबाइल, पिस्टल से निकली गोली और मौत के बीच ऐसे आया कि बच गई जानहैदराबाद में ट्रैफिक पुलिसवाले ने काटा मुख्यमंत्री के बेटे की कार का चालान! पब्लिक ने बना दिया "सिंघम"अब भजिया खाने के लिए जाना होगा जेल, सूरत की जेल के अंदर बनाया गया भजिया हाउसADVERTISEMENT