यूपी पुलिस का नया प्लान, लुकआउट नोटिस से घेरने में लगी लेडी डॉन के साथ साथ गुड्डू मुस्लिम और साबिर को
UP Lookout Notice: उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में फरार चल रही शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए अब पुलिस ने नया प्लान बनाया और लुकआउट नोटिस जारी किया।
ADVERTISEMENT
Lookout notice shaista parveen : यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद की बेगम यानी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस क्या क्या जतन नहीं कर रही, लेकिन उसे अभी तक ये पता नहीं चला कि शाइस्ता परवीन जमीन और आसमान के बीच कहां है। तभी तो अब पुलिस ने शिकंजा और कसने के लिए इस नई माफिया डॉन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, ताकि उसके पैरों के नीचे की जमीन कुछ और छोटी पड़ जाए। प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन के साथ साथ बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।
विदेश भागने की फिराक में शाइस्ता?
तो क्या शाइस्ता विदेश भागने वाली है? क्या अतीक अहमद की बेगम और IS 227 गैंग की लेडी डॉन हिन्दुस्तान की हद लांघने की फिराक में है? क्या प्रयागराज हत्याकांड के बचे हुए शूटर और अतीक के गुर्गे अब सरहद लांघकर हिन्दुस्तानी कानून से दूर जाने की नई साज़िश रच रहे हैं? असल में ये अंदेशा इसलिए भी होने लगा है क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। और ये लुकआउट सर्कुलर तभी जारी किया जाता है कि जब इस बात का अंदेशा हो जाता है कि कोई फरार मुजरिम हदों को लांघकर सरहद पार जाने की फिराक में होता है।
यूपी की माफिया मोस्टवांटेड लेडी
पुलिस ने इससे पहले शाइस्ता के खिलाफ अपनी एफआईआर में माफिया शब्द लिखकर उसे घोषित तौर पर यूपी की मोस्टवांटेड लेडी करार दिया था। यूपी पुलिस का अंदाजा है कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके साथ फरारी काट रहे शूटर्स पुलिस के चंगुल से बचने के लिए सरहद भी लांघ सकते हैं क्योंकि सभी के पास पासपोर्ट मौजूद है। फिलहाल यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर शिकांजा कसने के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है ताकि उसके विदेश भागने का रास्ता बंद हो सके। शर्त यही है कि अभी तक वो सरहद पार करके विदेश न भाग गई हो।
ADVERTISEMENT
साबिर और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर
उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन को पुलिस ने मुख्य साज़िशकर्ता माना है। 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने 19 फरवरी के बाद से देखा भी नहीं है। जबकि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से उसका कहीं कोई अता पता पुलिस को नहीं लगा है। इसके अलावा बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर की भी पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। ये दोनों ही शूटर पांच लाख के इनामी हैं और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही इनका कहीं कोई अता पता नहीं मिला। हालांकि गुड्डू मुस्लिम के पैरों के निशान तो कई जगह दिखाई दिए लेकिन साबिर तो 24 फरवरी के बाद से किसी को नहीं दिखा। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साथ प्रयागराज पुलिस ने भी शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट का सर्कुलर जारी करवाया है।
छोटी पड़ सकती है जमीन
इस सर्कुलर के जारी होने के बाद शाइस्ता परवीन के लिए अब जमीन छोटी पड़ सकती है। खुलासा यही है कि शाइस्ता परवीन के अलावा गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ जारी हुआ ये लुकआउट नोटिस सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ साथ सभी बंदरगाहों को भी भेज दी गई है। यानी अब जल और वायु किसी भी रास्ते से शाइस्ता परवीन और उसके गुर्गे भारत से बाहर तो नहीं जा सकते।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT