लोनावला-खंडाला घूमी, पैसे खत्म तो घर लौटी, करोड़पति की बीवी 13 साल छोटे ड्राइवर संग भागी थी
Lonavala-Khandala roamed, returned home after running out of money, Crorepati's wife ran away with 13 years younger driver DO READ CRIME STORIES ON CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
धर्मेंद्र कुमार शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MP/INDORE WOMEN RAN AWAY WITH AUTO DRIVER : एमपी के इंदौर कुछ समय पहले खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली 45 वर्षीय महिला अपने प्रेमी के साथ घर से 47 लाख रुपये लेकर भागी थी, वह सोमवार देर रात घर वापस लौट आई है। महिला ने खजराना थाने पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराए। महिला का कहना था कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है वहीं महिला का पति भी उसे अब साथ में रखना चाहता है। पुलिस इस मामले में 34 लाख रुपये पहले ही बरामद कर चुकी है। महिला का प्रेमी ऑटो ड्राइवर अभी भी फरार है।
सोमवार देर रात थाने में खुद पहुंची महिला
ADVERTISEMENT
खजराना थाने के सीएसपी जयंत राठौड़ ने बताया कि 13 अक्टूबर को खजराना इलाके के प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्नी 13 साल छोटे ऑटो ड्राइवर के साथ घर से 47 लाख लेकर भाग गई थी। प्रॉपर्टी ब्रोकर करोड़पति बताए जाते हैं। आरोपी द्वारा 34 लाख रुपये उसके दो दोस्तों को दे दिए गए थे। ऑटो चालक के दोस्त रितेश ठाकुर और फुरकान से पुलिस ने यह रुपये पहले ही बरामद कर लिए थे। पुलिस ने महिला और ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की थी लेकिन दोनों ही पुलिस के हाथ नहीं लगे थे। सोमवार देर रात थाने में खुद महिला पहुंची। पुलिस की मानें तो सोमवार देर रात महिला खजराना थाने पहुंची जहां पर कई घंटों तक पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह घर से रुपये लेकर निकली और एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी को हायर किया था। टैक्सी से प्रेमी और महिला सबसे पहले पीथमपुर गए थे, जिसके बाद वह जावरा, शिर्डी, लोनावला, खंडाला, नासिक, बड़ोदरा और सूरत के कई इलाकों में घूमते रहे। उनके पास रुपये कम हो गए थे।
इसके बाद करीब 1 माह बाद वह वापस लौट आई है। पुलिस द्वारा घटना के कुछ दिन बाद टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ में यह जानकारी हाथ लगी थी कि युवक-युवती पहले पीथमपुर गए थे जहां से वह बस की सहायता से जावरा पहुंचे थे जहां दोनों ट्रेन और बस में सफर करते हुए कई जगह घूमते हुए इंदौर वापस आ गए।
ADVERTISEMENT
महिला से प्रेमी 13 साल छोटा था, इसके बावजूद भी वह प्यार में पड़कर ऑटो वाले के साथ भाग गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि पति उसे परेशान करता था इसलिए वह घर से भागी थी, लेकिन अब वह पति के साथ रहना चाहती है। पूरे मामले में पति भी अपनी पत्नी को साथ में रखना चाहता है।
ADVERTISEMENT
रुपये तो खत्म हो गए, जेवरात साथ ले आई है
पुलिस ने बताया है कि महिला अच्छे परिवार से है, वह अपने साथ जो जेवरात लेकर गई थी वह वापस लेकर आ गई है। महिला जो रुपये लेकर भागी थी, वह सभी खत्म हो चुके हैं।
स्पा गर्ल बिन ब्याही बनी मां, दो दिनों के नवजात को सीढ़ियों पर छोड़ भागी, लोगों ने दबोचादंगों से भागी और जा फंसी ड्रग्स के जाल में मेहजबीन कैसे बनी ड्रग्स की दुनिया की महारानी?ADVERTISEMENT