लोकसभा के इस बड़े अधिकारी ने रात में धक्के मार कर क्यों निकाला अपनी बीवी को?

ADVERTISEMENT

लोकसभा के इस बड़े अधिकारी ने रात में धक्के मार कर क्यों निकाला अपनी बीवी को?
Lok Sabha Deputy Director Clashed With Wife
social share
google news

आनंद कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Lok Sabha Deputy Director Clashed With Wife: दिल्ली का मंदिर मार्ग थाना। थाने में चल रहा था हाईवोल्टेज ड्रामा। माजरा ये है कि ये ड्रामा चल रहा है पति-पत्नी के बीच। दोनों एक-दूसरे को कसूरवार और खुद को बेकसूर बता रहे हैं। पत्नी कहती है कि मेरे पति का नौकरानी से चक्कर है, जब कि पति कहता है कि ये मेरी पहली पत्नी से हुए बच्चों के साथ बुरा बर्ताव करती है। इसका कोई हल तो नहीं निकला। अब पुलिस करे तो क्या करे?

राकेश कुमार मिश्र लोकसभा में डिप्टी डायरेक्टर है।  उनकी शादी पूजा मिश्रा से 2018 में हुई। पूजा उनकी दूसरी बीवी है। पहली बीवी का 2015 में देहांत हो गया था, इसलिए राकेश मिश्र ने दूसरी शादी की थी। राकेश की पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी भी है, जो उनके साथ रहते हैं। 2022 में पूजा ने एक लड़की को जन्म दिया। राकेश मिश्र का आरोप है कि पूजा उनकी पहले संतान से नफरत और बुरा बर्ताव करने लगी। इस वजह से घर में तनाव फैलने लगा।

ADVERTISEMENT

क्या कहना है राकेश मिश्र का?

तंग आकर राकेश मिश्र ने अपनी पत्नी को ये कहकर मायके भेज दिया कि उनकी बड़ी बेटी की पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है इसलिए वो कुछ महीने के लिए मायके चली जाए। राकेश मिश्र का ये भी आरोप है कि उनकी पत्नी पूजा उनकी पहली पत्नी से हुए बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार करती थी। इतना ही नहीं उनके साथ साथ मार पीट भी करती थी। इस वजह से उन्होंने उसे तलाक देने का मन बना लिया और आखिरकार मायके भेज दिया।

क्या कहना है पूजा मिश्र का?

उधर, पूजा मिश्रा का आरोप है कि उनके पति के नौकरानी से अवैध संबध है। जब उसने इसका विरोध किया तो राकेश परेशान होने लगा। आरोप है कि आए दिन शराब के नशे में वो पूजा के साथ मारपीट करता था। इस बीच राकेश ने गोरखपुर कोर्ट में जाकर तलाक की अर्जी लगा दी। सोमवार रात पूजा दिल्ली पहुंच गई। वो राकेश के घर पहुंची, लेकिन राकेश ने उसे घर में नहीं घुसने दिया।

ADVERTISEMENT

पुलिस परेशान

थक हार कर पूजा ने पुलिस मंदिर मार्ग थाने में शिकायत दी। रात भी थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। कोई फैसला नहीं हुआ है। पूजा दिल्ली में ही है, लेकिन राकेश भी अपनी बातों पर अड़ा हुआ है। पुलिस परेशान है। चाहती है कि दोनों में सुलह जाए ताकि पुलिस की परेशानी खत्म हो।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜