दिल्ली में LIVE LOOT ! अपराधी बेखौफ

ADVERTISEMENT

दिल्ली में LIVE LOOT ! अपराधी बेखौफ
social share
google news

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने के अंतर्गत आने वाले खेड़ा खुर्द गांव में शनिवार देर शाम करीब 8:00 बजे तीन नकाबपोश हथियारों से लैस लुटेरों ने एक हार्डवेयर की दुकान पर धावा बोल दिया और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, लुटेरे देर शाम 7 बजकर 53 मिनट पर हार्डवेयर की दुकान के अंदर दाखिल हुए, उस वक्त दुकान में दुकान मालिक दीपक के भाई प्रदीप, उनके बुज़ुर्ग पिता धर्मराज शर्मा और कुछ ग्राहक मौजूद थे। पीड़ित के मुताबिक लुटेरों ने सबसे पहले दुकान में मौजूद बुजुर्ग पर हमला किया, उसके बाद ग्राहकों को लुटेरों ने तमंचा दिखाकर वहां से भगा दिया। इसके बाद एक लुटेरा गल्ले की तरफ बढ़ा लेकिन उसको कैश नहीं मिला जिसके बाद लुटेरे ने प्रदीप को कैश निकालकर देने को कहा लेकिन दबी आवाज़ में प्रदीप ने लुटेरे को कहा कि सारा पैसा सेल्स मैन को दे दिया है लेकिन इसके बावजूद लुटेरे ने गल्ले में रखे करीब 15000 हज़ार रुपए लूट लिए।

पीड़ित के मुताबिक इस दरमियान लुटेरों ने 3 से 4 राउंड फायर भी किए और लूटपाट कर फरार होते वक्त प्रदीप के दोनों पैरों में गोली मार दी, जिसके बाद लुटेरे तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। फिलहाल घायल प्रदीप को जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही इसके विपरीत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜