'जिंदा रहने के लिए पिया टॉयलेट का पानी', ले जाना था इटली, पहुंच गए लिबिया

ADVERTISEMENT

'जिंदा रहने के लिए पिया टॉयलेट का पानी', ले जाना था इटली, पहुंच गए लिबिया
Libya Successfully Repatriated Indian
social share
google news

Libya Successfully Repatriated Indian: भारत से कुछ लोग लीबिया इस उम्मीद से गए थे कि वहां कुछ पैसे कमाएंगे, लेकिन उनके साथ बहुत ज्यादतियां हुई। उन्हें एक कमरे में बंधक बना लिया गया। उसके साथ मारपीट की गई। एक पीड़ित का कहना है कि हालात बहुत खराब थे। उसने जिंदा रहने के लिए टॉयलेट का पानी तक पिया।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपने गृहनगर लौटे राहुल ने कहा, 'हमें एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया था। तब हम 12 लोग थे। उन्होंने हमें पूरे दिन में खाने के लिए एक खुब्ज दिया और पीने के लिए पानी नहीं दिया, जिसकी वजह से मैं टॉयलेट का पानी पीता था।'

दरअसल, कुल 17 भारतीय रविवार को देश लौटे। ये लोग फरवरी महीने में दुबई के लिए रवाना हुए थे। ट्रैवल एजेंट्स ने इन्हें इटली में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।

ADVERTISEMENT

सभी ने 13 -13 लाख रुपए एजेंट्स को दिए थे। पहले ये सभी लोग दुबई पहुंचे, वहां से मिस्र और फिर लीबिया। जैसे ही ये लोग लीबिया पहुंचे, वहां कुछ बदमाशों ने इनका अपहरण कर लिया और एक कमरे में बंधक बना लिया। इनके पास मौजूद डॉलर और कीमती सामान छीन लिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜