लॉरेंस के शूटर को मारने का इशारा कनाडा से हुआ था, पुलिस को थी गैंगवॉर की भनक
Bambiha Gang Took Revenge: कनाडा में बैठा अर्श डाला और विदेश से बंबीहा गैंग को चलाने वाला लकी पटियाल के इशारे पर की गई लॉरेंस बिश्नोई के शूटर की हत्या।
ADVERTISEMENT
Gang War: गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के सबसे भरोसेमंद शूटर राजन की हत्या कर दी गई। हरियाणा के यमुना नगर में राजन की हत्या पहले गोली मारकर की गई और फिर उसकी लाश को आग के हवाले भी कर दिया गया। और ये सब कुछ हुआ बंबीहा गैंग को विदेश में बैठकर चलाने वाले लकी पटियाल और कनाडा में बैठे आतंकी गैंग्स्टर अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला के इशारे पर।
बंबीहा गैंग की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट
बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है जो अब वायरल भी हो रही है, इस पोस्ट में बंबीहा गैंग की तरफ से लिखा गया है कि ये तो सुक्खा दुनुके की हत्या का बदला लिया गया है। लेकिन अभी सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेना बाकी है। अपनी पोस्ट में बंबीहा ने लिखा है कि कनाडा में सुक्खा दुनुके को पहले भरोसे में लिया और फिर उसके भरोसे के साथ साथ उसकी हत्या भी कर दी। लेकिन हमने अब सुक्खा का बदला तो पूरा कर लिया, बाकी का हिसाब जल्द होगा।
लॉरेंस का खास शूटर
पंजाब के गैंग्स्टर का ये गैंगवॉर अब धीरे धीरे तेजी पकड़ता जा रहा है। कुरुक्षेत्र के रहने वाले शूटर राजन के खिलाफ यूं तो पुलिस में कई मामले दर्ज हैं। लेकिन लॉरेंस गैंग का वो सबसे खास शूटर माना जाता है। बतया जा रहा है कि राजन को कई गोलियां मारी गईं, और जब ये तय हो गया कि वो मरचुका है तब उसकी लाश को आग के हवाले कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
पुलिस को था वारदात का अंदेशा
हालांकि पुलिस को गैंगवॉर में ऐसी ही किसी वारदात का अंदेशा था, ये भी कहा जा सकता हैकि पुलिस को इस बात का पूरा पता था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बंबीहा गैंग का हमला हो सकता है। लेकिन कौन निशाने पर होगा इसका अंदाजा पुलिस को भी नहीं था। असल में जालंधर पुलिस ने कुछ अरसा पहले ही दो गैंग्स्टर पकड़े थे और उन्होंने जो कुछ कबूला उसके मुताबिक कुछ बड़ा होने वाला था। लेकिन वो बड़ा क्या था और कहां इसका अंदाजा पुलिस को बिल्कुल भी नहीं था। असल में पुलिस ने जिन दो गैंग्स्टरों को पकड़ा था वो लॉरेंस गैंग के ही गुर्गे थे जो इस बात की टोह लेने निकले थे कि बंबीहा गैंग आगे की क्या प्लानिंग कर रहा है। ये काम वो दोनों लॉरेंस के इशारे पर कर रहे थे। लेकिन अपनी गलती की वजह से दोनों पकड़े गए। जिन दोनों को पुलिस ने पकड़ा उनके खिलाफ हत्या, सुपारी किलिंग के अलावा ड्रग्स सप्लाई के कई केस दर्ज हैं।
रेकी करने वाले बदमाशों ने बताया
जिन दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा था उनमें एक नितिन था जो जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा जबकि दूसरा अश्वनी था जो गांव बुलोवाल का रहने वाला है। ये दोनों ही बदमाश अपनी रेकी के काम को कर रहे थे लेकिन पुलिस को जब दो बदमाशों के यूं आवारा घूमने की खबर लगी तो वो उन्हें दबोचने के लिए जा पहुँची और इन दोनों ही बदमाशों ने गलती से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों को दबोच लिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT